जमुई: नेपाल के विराटनगर से आ रहे लाखो के रिफाइन और डालडा लदे ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने सिकंदरा नवादा रोड पर लूट लिया. इस दौरान ट्रक के ड्राइवर दयानंद प्रसाद और खलासी पिंटू कुमार के साथ मारपीट भी की गई. घटना के बाद अपराधियों ने दोनों का हाथ पैर बांधकर शेखपुरा के हुसैना गांव में खेत में ले जाकर फेंक दिया.
13 लाख का सामान लेकर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार विराटनगर से लगभग 13 लाख रूपए का फॉर्च्यून रिफाइन तेल और डालडे से लदा ट्रक पटना जा रहा था. लेकिन नवादा रोड पर स्कार्पियो और एक फोर व्हीलर गाड़ी में सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक को सिकंदरा थाने से महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक करके इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद लगभग 13 लाख का रिफाइन और डालडा लदा ट्रक लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़े: कैमूर: इस स्कूल के शिक्षकों को बिना उपस्थित हुए मिलता है वेतन, MDM में भी गड़बड़ी का आरोप
पहले पटना के लिए कटा था चालान
घटना की जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर दयानंद प्रसाद ने बताया कि नेपाल के विराटनगर से रिफाइन और डालडा लोड करके चले थे. लेकिन जैसे ही सिकंदरा थाना से आगे बढ़े हनुमान मंदिर के पास सुनसान जगह पर पीछे से आ रहे स्कार्पियो ने ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए आंख में पट्टी बांधा और शेखपूरा के हुसैना गांव के पास खेत में फेंक दिया.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पहले नेपाल से पटना के लिए चालान कटा था. लेकिन बाद में पटना से फोन आने पर जमुई में चालान बदलकर नवादा के लिए बनाया गया. फिलहाल इस मामले में सिकंदरा थाने में मामला दर्ज किया है.