ETV Bharat / state

नेपाल से नवादा जा रहे ट्रक को अपराधियों ने लूटा, 13 लाख का रिफाइन लेकर फरार - जमुई में अपराधियों ने ट्रक को लूटा

विराटनगर से लगभग 13 लाख रुपये का रिफाइन तेल और डालडे से लदा ट्रक पटना जा रहा था. लेकिन नवादा रोड पर स्कार्पियो और एक फोर व्हीलर गाड़ी में सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक को सिकंदरा थाने से महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक करके इस घटना को अंजाम दिया

नवादा जा रहे ट्रक को अपराधियों ने लूटा
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 3:46 PM IST

जमुई: नेपाल के विराटनगर से आ रहे लाखो के रिफाइन और डालडा लदे ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने सिकंदरा नवादा रोड पर लूट लिया. इस दौरान ट्रक के ड्राइवर दयानंद प्रसाद और खलासी पिंटू कुमार के साथ मारपीट भी की गई. घटना के बाद अपराधियों ने दोनों का हाथ पैर बांधकर शेखपुरा के हुसैना गांव में खेत में ले जाकर फेंक दिया.


13 लाख का सामान लेकर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार विराटनगर से लगभग 13 लाख रूपए का फॉर्च्यून रिफाइन तेल और डालडे से लदा ट्रक पटना जा रहा था. लेकिन नवादा रोड पर स्कार्पियो और एक फोर व्हीलर गाड़ी में सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक को सिकंदरा थाने से महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक करके इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद लगभग 13 लाख का रिफाइन और डालडा लदा ट्रक लेकर फरार हो गए.

ट्रक ड्राइवर दयानंद प्रसाद का बयान

यह भी पढ़े: कैमूर: इस स्कूल के शिक्षकों को बिना उपस्थित हुए मिलता है वेतन, MDM में भी गड़बड़ी का आरोप

पहले पटना के लिए कटा था चालान
घटना की जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर दयानंद प्रसाद ने बताया कि नेपाल के विराटनगर से रिफाइन और डालडा लोड करके चले थे. लेकिन जैसे ही सिकंदरा थाना से आगे बढ़े हनुमान मंदिर के पास सुनसान जगह पर पीछे से आ रहे स्कार्पियो ने ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए आंख में पट्टी बांधा और शेखपूरा के हुसैना गांव के पास खेत में फेंक दिया.

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पहले नेपाल से पटना के लिए चालान कटा था. लेकिन बाद में पटना से फोन आने पर जमुई में चालान बदलकर नवादा के लिए बनाया गया. फिलहाल इस मामले में सिकंदरा थाने में मामला दर्ज किया है.

जमुई: नेपाल के विराटनगर से आ रहे लाखो के रिफाइन और डालडा लदे ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने सिकंदरा नवादा रोड पर लूट लिया. इस दौरान ट्रक के ड्राइवर दयानंद प्रसाद और खलासी पिंटू कुमार के साथ मारपीट भी की गई. घटना के बाद अपराधियों ने दोनों का हाथ पैर बांधकर शेखपुरा के हुसैना गांव में खेत में ले जाकर फेंक दिया.


13 लाख का सामान लेकर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार विराटनगर से लगभग 13 लाख रूपए का फॉर्च्यून रिफाइन तेल और डालडे से लदा ट्रक पटना जा रहा था. लेकिन नवादा रोड पर स्कार्पियो और एक फोर व्हीलर गाड़ी में सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक को सिकंदरा थाने से महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक करके इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद लगभग 13 लाख का रिफाइन और डालडा लदा ट्रक लेकर फरार हो गए.

ट्रक ड्राइवर दयानंद प्रसाद का बयान

यह भी पढ़े: कैमूर: इस स्कूल के शिक्षकों को बिना उपस्थित हुए मिलता है वेतन, MDM में भी गड़बड़ी का आरोप

पहले पटना के लिए कटा था चालान
घटना की जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर दयानंद प्रसाद ने बताया कि नेपाल के विराटनगर से रिफाइन और डालडा लोड करके चले थे. लेकिन जैसे ही सिकंदरा थाना से आगे बढ़े हनुमान मंदिर के पास सुनसान जगह पर पीछे से आ रहे स्कार्पियो ने ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए आंख में पट्टी बांधा और शेखपूरा के हुसैना गांव के पास खेत में फेंक दिया.

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पहले नेपाल से पटना के लिए चालान कटा था. लेकिन बाद में पटना से फोन आने पर जमुई में चालान बदलकर नवादा के लिए बनाया गया. फिलहाल इस मामले में सिकंदरा थाने में मामला दर्ज किया है.

Intro:जमुई " सिकंदरा नवादा रोड पर लाखों का रिफाइन और डालडा लदा ट्रक हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया "

Body:जमुई " सिकंदरा नवादा रोड पर लाखों का रिफाइन और डालडा लदा ट्रक हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया "

जानकारी के अनुसार नेपाल के विराटनगर से लगभग 13 लाख रूपया का फॉर्च्यून रिफाइन तेल और डालडे से लदा 10 चक्का ट्रक पटना जा रहा था सिकंदरा नवादा रोड पर स्कार्पियो और एक फोर व्हीलर गाड़ी में सवार लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक को सिकंदरा थाने से महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक करके रोका ट्रक के ड्राइवर दयानंद प्रसाद जहानाबाद और खलासी पिंटू कुमार पभेरा पटना जिला के साथ मारपीट की बंदूक के कुंदे से भी मारा और बाद में दोनों का हाथ पैर बांधकर स्कॉर्पियो में लादकर शेखपूरा के तरफ ले गए और शेखपूरा के हुसैना गांव में खेत में ले जाकर ड्राइवर और खलासी को पुआल से ढक दिया और लगभग 13 लाख का रिफाइन और डालडा लदा 10 चक्का ट्रक लेकर फरार हो गए

जानकारी देते हुए ट्रक ड्राइवर दयानंद प्रसाद ने बताया नेपाल के विराटनगर से रिफाइन और डालडा लोड कर चले थे पहले जानकारी दी गई थी पटना पहुंचाना है लेकिन बाद में पटना वाले डीलर ( दलाल ) ने जमुई वाले को जानकारी दी की अब माल को पटना न ले जाकर नवादा पहुंचाना है

रात 9 बजे नो एंट्री खुलने के बाद ट्रक लेकर नवादा के लिए निकले लेकिन जैसे ही सिकंदरा थाना से आगे बढ़े हनुमान मंदिर के निकट सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे स्कार्पियो वाहन ने ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया पास में जो भी पैसा था छीन लिया मारपीट करते हुए हाथ पैर बांधकर आंख में पट्टी बांधा और स्कार्पियो में लादकर शेखपूरा के हुसैना गांव के पास खेत में पुआल से ढंककर छोड़ दिया

ट्रक ड्राइवर ने बताया पहले नेपाल से पटना के लिए चलान कटा था बाद में पटना से फोन आने पर जमुई में चलान बदलकर नवादा के लिए बनाया गया माल लेकर नवादा जा रहे थे तभी सिकंदरा के पास लूट के शिकार हो गए

लूटे गए ट्रक का नंबर BR25A1906

अभी सिकंदरा थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है

वाइट ----- ट्रक ड्राइवर सह मालिक दयानंद प्रसादConclusion:जमुई " सिकंदरा नवादा रोड पर लाखों का रिफाइन और डालडा लदा ट्रक हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.