जमुईः बिहार के जमुई जिले (Jamui District) में बदमाशों ने एक मैजिक चालक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया. घटना चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगनिया-मुड़वाडीह पथ स्थित नोआडीह मोड़ के समीप शनिवार देर शाम की है. 5 हजार रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने चालक को चाकू मार घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- तेजस्वी के प्रचार के बाद शुरू हुआ कन्हैया का चुनावी अभियान, इसके पीछे की वजह समझिये
जख्मी चालक व मुड़वाडीह निवासी संजय यादव को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया है, जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. चालक संजय यादव ने बताया कि हर रोज की तरह शनिवार की शाम को भी वह मैजिक यात्री वाहन लेकर देवघर से अपने घर मुड़वाडीह लौट रहा था.
इन्हें भी पढ़ें- बिहारः हाजीपुर के ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ से अधिक की लूट, CCTV का डीवीआर भी ले भागे चोर
इसी क्रम में रंगनिया-मुड़वाडीह सड़क पर नोआडीह मोड़ के पास बिना नंबर की बाइक से ओवरटेक कर तीन लोगों ने उसके वाहन को रोक लिया. बाइक पर रंगनिया निवासी सुनील सिंह दो अन्य लोगों के साथ थे. सुनील सिंह ने दो साल से गाड़ी चलाने के एवज में पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी.
रंगदारी का विरोध करने पर सुनील सिंह ने चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस कारण सिर, कान एवं गर्दन पर जख्म हो गया. इसके बाद चालक ने मामले की जानकारी चकाई थाने को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.