बांका: जमुई जिले के गंगटा जंगल में हुई लूटपाट के मामले में बांका पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पुलिस ने लूट में शामिल एक युवक को देसी पिस्टल और लूटे हुए 9 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. जिले के बेलहर और खेसर थाना की संयुक्त पुलिस की टीम ने राहुल कुमार नामक अपराधी को उसके ससुराल कोहलीजोर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वो बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर बोका गांव का रहने वाला है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गंगटा जंगल में हुए लूट कांड के उद्भेदन को लेकर मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में एक अपराधी को घटना के दिन ही गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मुंगेर और बांका के वरीय पुलिस अधिकारी की सूचना पर बेलहर और खेसर पुलिस की एक टीम गठित की गई. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. इसी के तहत राहुल राय की गिरफ्तारी हुई है.
अपराधी को भेजा गया जेल
इसके अलावा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि राहुल राय की गिरफ्तारी के दौरान जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो एक बैग में रखा देसी पिस्टल और 9 अलग-अलग कंपनी की लूटी हुई मोबाइल फोन बरामद की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि खेसर ओपीध्यक्ष अनिल कुमार के लिखित बयान पर बेलहर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब गिरफ्तारी के बाद अपराधी राहुल राय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.