जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को गिरफ्तार किया (Criminal arrested in Jamui) है. पुलिस उसके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी के उसे सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा नदी घाट से गिरफ्तार किया. पुलिस थाना लाकर उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी संतोष सिंह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Jamui Crime : जमुई पुलिस ने पटना से अपहृत युवक को छुड़ाया, 7 दोस्तों ने ही किया था अपहरण
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे: गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के नियत से स्थानीय थाना क्षेत्र के गरसंडा नदी घाट में योजना बना रहा हैं. इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने क्यूल नदी स्थित गरसंडा घाट में छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही एक अपराधी भागने लगे. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व दो मैगजीन बरामद किया गया.
कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं: टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी संतोष सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि संतोष सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. जिसको लेकर उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. हालांकि गिरफ्तार अपराधी को पुलिस टाउन थाने लाकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ: बरहाल टाउन थाने की पुलिस इन सभी चीजों को लेकर संतोष सिंह से पूछताछ कर रही है. वहीं संतोष की गिरफ्तारी के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधी हथियार लेकर पहुंचता है. इससे अंदाजा होता है कि जरूर वह कुछ बड़ी घटना करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को होने से टाल दिया है.
"सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा नदी घाट से अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर कर रही है." -राजीव तिवारी थानाध्यक्ष, जमुई