जमुई: बिहार के जमुई में हत्या का मामला (Murder In Jamui) सामने आया है. घटना के बाद आरोपी शव को छिपाने के लिए जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारबाग का बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी के साथ मृतक का अवैध संबंध चल रहा था.
यह भी पढ़ेंः Amit Murder Case In Samastipur: अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी अमित की हत्या, मुंबई से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की दो शादीः आरोपी मंटू (काल्पनिक नाम) ने दो शादी की थी. उसकी पहली पत्नी से गांव के ही युवक भुट्टा (काल्पनिक नाम) का अवैध संबंध चल रहा था. जिससे मंटू नाराज चल रहा था. इसी बीच उसे जानकारी हुई कि उसकी दूसरी पत्नी से भी भुट्टा का मिलना जुलना हो रहा है. मंटू को लगा कि उसकी दूसरी पत्नी के साथ भी भुट्टा का अवैध संबंध है.
शव को ठिकाने लगाने की थी तैयारीः शनिवार को मंटू ताजिया देखने के बहाने अपने घर की तरफ भुट्टा को बुलाया था. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था, इसी दौरान मंटू के बच्चे ताजिया देखकर घल लौटे तो शव देख हल्ला करने लगे. जिससे लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद ताजिया में मौजूद पुलिस ने तुरंत आरोपी मंटू को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"गिरफ्तार युवक ने पत्नी के साथ अवैध संबंध की आशंका में हत्या की है. बरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ की जा रही है, छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी." - अभिनंदन कुमार, थानाध्यक्ष, चरका पत्थर, जमुई