जमुई: बिहार के जमुई में विक्षिप्त युवक ने पत्थर से कूच-कूच कर अपने पिता की हत्या कर दी, उसके बाद कान और ऊंगली चबा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरा मामला जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के डोमशेर गांव की है.
ये भी पढ़ें- 'बेटे ने पिता की हत्या कर लाश को लगाया ठिकाने', घर के सभी लोग फरार
जमुई में विक्षिप्त युवक ने की पिता की हत्या : स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गोला यादव के चार बेटे हैं, जिसमें से छोटा नरेश विक्षिप्त है, उसका इलाज चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब है. इसी बीच उसने अपने पिता की जान ले ली. इसके बाद वो घर पहुंचा और परिवार से उसने कहा कि गोला यादव को मारकर फेंक दिया है, जाकर उसे ढूंढ लो. यह सुनकर घरवाले चौंक गए और फिर गोला यादव की तलाश की तो नदी किनारे उसकी लाश मिली.
विक्षिप्त युवक ने की पिता की हत्या: मृतक की पहचान डोमशेर गांव निवासी 65 वर्षीय गोला यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक गोला यादव का 28 वर्षीय पुत्र नरेश यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसका इलाज रांची से किया जा रहा था. वहीं मंगलवार की देर शाम नरेस यादव अपने घर से भाग गया था. जिसे खोजने के लिए उसके पिता गए थे और रास्ते में जब उसका पुत्र नरेश मिला. जहां से उसे पकड़कर गोला यादव उसे घर ला रहा था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: सुनसान इलाका देखते ही विक्षिप्त युवक ने अपने पिता पर पत्थर से हमला कर दिया और उसके सिर पर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी और नदी किनारे फेंक दिया. उसने अपने पिता की कान और ऊंगली भी चबा गया. घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गये और पूरे मामले की जानकारी चरका पत्थर थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चरका पत्थर थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी विछिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया.
"आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. जो अपने ही पिता की पत्थर से मारकर हत्या कर दी. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- अभिनंदन कुमार, चरका पत्थर थानाध्यक्ष