जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. मामला सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए रान्हन गांव के पास का है. सोमवार की रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के मनियंडा निवासी शंकर मांझी के 18 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गई है.
अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला: वहीं घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर देखने वालो की भीड़ लग गई. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना सिकंदरा थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार को उठाकर सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. जहां चिकित्सकों ने भी बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस फरार ट्रक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई.
रास्ता भटक गया था युवक: घटना की जानकारी देते हुए मृतक युवक के चाचा राजा मांझी ने बताया कि वह सोमवार की शाम को बाइक लेकर घर से सिकंदरा की ओर निकला था. वहीं जब वह वापस शेखपुरा लौट रहा था तभी रास्ता भटक कर जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग की ओर चला गया. जिसे अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
"अज्ञात ट्रक ने युवक कुचल दिया है जिससे उसकी मौत हो गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं ताकि ट्रक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके."- विजय कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरा