जमुई: बिहार के जमुई में बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला से 55 हजार की छिनतई की. महिला बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी. उसके घर के पास ही उच्चकों ने घटना को अंजाम दिया. बिना नंबर की बाइक पर दोनों लुटेरे सवार थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था तो दूसरे ने गमछा से मुंह ढंक कर रखा था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. छिनतई की घटना के बाद महिला दहशत में है.
क्या है मामलाः जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र के बरमसिया गांव में बैंक से पैसा निकासी कर महिला घर लौट रही थी. बताया जाता है कि उसके बेटे ने पैसा भेजा था. महिला ने कर्ज लेकर घर बनाया है. उसी कर्ज को चुकाने के लिए पैसे निकालकर घर लौट रही थी. घर के पास पहुंचने ही वाली थी कि दो उच्चकों ने रुपये से भरा थैला झपटकर फरार हो गया.
बेटा मजदूरी करके पैसा जमा किया थाः पीड़ित महिला का नाम राजकुमारी देवी है. महिला ने बताया कि बेटा मजदूरी करके पैसा भेज रहा था. उसने बताया कि उसकी गोद में तीन साल का बच्चा था. जब बदमाश पैसे छीनकर भाग रहा था तो उसने शोर मचाया, लेकिन तबतक उचक्के बाइक लेकर भागने में सफल रहे. रुपये की छिनतई के बाद महिला का रो रो कर बुरा हाल था. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बरमसिया में महिला के घर पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली.
"बेटा बेंगलुरु में मजदूरी करता है. दिन-रात काम करके पैसा जुटाया और बैंक में भेजा था. मुझसे बोला था पैसा निकालकर जिससे कर्ज लिऐ हैं उसे लौटा देना. पैसा निकालकर घर पहुंचने वाले थी कि लुटेरों ने छीन लिया. बाइक काली रंग की थी."- राजकुमारी देवी, पीड़ित महिला
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: बाइक छिनतई मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
इसे भी पढ़ेंः बुजुर्ग ने पत्नी के इलाज के लिए खाते से निकाले थे 1700 रुपये, रिश्तेदार बन अपराधियों ने लूटा