जमुई : बिहार के जमुई में दहेज में 25 लाख रुपए नहीं देने पर एक युवक ने शादी से इनकार कर दिया. जिससे नाराज युवती ने सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या करने के लिए घर से निकली गई. हलांकि परिजनों द्वारा युवती की काफी खोजबीन की गई. जब युवती का कुछ पता नहीं चल सका तो परिजन डीआईजी को एक आवेदन देकर युवती की बरामदगी का गुहार लगाया है. मामला टाउन थाना क्षेत्र का है.
लड़के ने मंगेतर से दहेज में मांगे 25 लाख : बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र में एक लड़की की शादी बिहार शरीफ में तय हुई थी. दोनों में मोबाइल से बातचीत भी होने लगी थी. तभी लड़के ने अपनी मंगेतल से मोबाइल पर दहेज में 25 लाख रुपए की डिमांड कर दी. उसने ये भी कहा कि रुपये नहीं मिलने पर शादी नहीं करेगा. इस बात से नाराज युवती गुरुवार की देर रात सुसाइड नोट लिखकर अपने घर से निकल गई. खबर लिखे जाने तक लड़की का पता नहीं चल सका है. परिजनों ने डीआईजी से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है.
सुसाइड नोट लिखकर युवती लापता : इधर युवती के पिता ने बताया कि उसकी ''बेटी की शादी लगे 5 साल हो चुके थे. लेकिन लड़के व उसके पिता के द्वारा दहेज के लिए टालमटोल किया जा रहा था. 14 दिसंबर की रात लड़के ने उनकी बेटी को फोन पर ही दहेज में 25 लाख रुपए की डिमांड की और नहीं देने पर शादी नहीं करने की धमकी देने लगा. इससे उनकी बेटी डिप्रेशन में आ गई और सुसाइड करने का लेटर लिखकर घर से निकल गई. अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.''
''आई एम सॉरी पापा जी अब हम जिंदा नहीं रह पाएंगे, हम जान देने जा रहे हैं. जिससे हम इतना प्यार करते थे वह अब पैसे की मांग करने लगा है. जो पहले 24 घंटा उससे मोबाइल पर बात करता था. अब उसे पैसे दिखाई देने लगे हैं वो भी 25 लाख रुपए. हम 25 लाख रुपए नहीं दे सकते हैं इसलिए वो हमसे बात तक नहीं करते हैं. हम उनके लिए 24 घंटे रोते हैं और वो हमसे 24 मिनट तक बात भी नहीं करते. हम इससे थक चुके हैं और जान देने जा रहे हैं.''- लड़की का लेटर
ये भी पढ़ें-
- बेरोजगार थे तो कोई बाप बेटी नहीं दे रहा था, शिक्षक बनते ही पलट गई किस्मत, दहेज की रकम सुन चौंक जाएंगे आप
- बिहार का एक ऐसा गांव, जहां बेटियों को दहेज में दी जाती है नाव, जानें इसके पीछे का कारण
- Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'