ETV Bharat / state

जमुई में मरीज को इंजेक्शन लगाकर घर लौट रहे थे ग्रामीण चिकित्सक, बदमाशों ने सीने में मार दी गोली - जमुई न्यूज

Murder In Jamui: जमुई में ग्रमीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चिकित्सक गांव में ही एक मरीज को इंजेक्शन लगाकर घर लौट रहा था, उसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने उसे गोली मार दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 12:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में मरीज का इलाज कर लौट रहे एक ग्रामीण चिकित्सक की बेखोफ अपराधियों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी है. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर तत्काल जमुई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और 3 घंटे के भीतर तकनीकी अनुसंधान एवं लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आपराधिक घटना का उदभेदन कर लिया गया. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या कहते हैं मृतक के परिजन: मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदर बाग गांव निवासी धोबीलाल यादव के 30 वर्षीय पुत्र नकुलदेव यादव के रूप में हुई है. मृतक के चाचा अनुप लाल यादव ने बताया "मेरा भतीजा मानपुर मुशहरी इलाज करने गया था, काफी देर होने पर घर नहीं लौटा तो हमलोग खेत की तरफ उसे खोजने चले गए. रोजना फोन करने पर वो तुरंत उठा लेता था लेकिन कल पचास बार फोन किया लेकिन नकुल ने फोन नहीं उठाया. ग्रामीणों के साथ खोजते-खोजते मानपुर मुशहरी पहुंचे तो देखे नकुल का शव सड़क किनारे पड़ा था. हत्या कर शव को फेंका गया था, थोड़ी दूरी पर उसका मोबाइल भी पड़ा था उसके सीने में गोली मारकर हत्या गई था."

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या: घटना बुधवार की देर रात चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर मुसहरी के पास की है. वहीं सूचना पर चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक नकुल देव यादव बुधवार की देर रात एक मरीज का इलाज करने मानपुर मुसहरी गया था. काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. इस दौरान नकुलदेव का मुसहरी के पास झाड़ी में फेंका हुआ शव मिला. जिसके सीने पर गोली लगा था.

चिकित्सक को सीने में मारी गोली: वहीं सूचना मिलते ही चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. इधर घटना की जानकारी देते हुए चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ग्रामीण चिकित्सक को अज्ञाता अपराधियों द्वारा मानपुर मुसहरी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

"परिजनों ने घटना सूचना दी है. ग्रामीण चिकित्सक को इलाज करके आने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में आगे जांच की जा रही है."-अब्दुल हलीम, चंद्रदीप थानाध्यक्ष

पढ़ें-Jamui Crime News: खेलते समय 6 और 5 साल के दो भाइयों को लगी गोली, चचेरा भाई दिखा रहा था पिस्टल

पढ़ें-Jamui News : हथियार दिखाने के दौरान युवक को सीने में लगी गोली, पटना रेफर

जमुई: बिहार के जमुई में मरीज का इलाज कर लौट रहे एक ग्रामीण चिकित्सक की बेखोफ अपराधियों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी है. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर तत्काल जमुई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और 3 घंटे के भीतर तकनीकी अनुसंधान एवं लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आपराधिक घटना का उदभेदन कर लिया गया. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या कहते हैं मृतक के परिजन: मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदर बाग गांव निवासी धोबीलाल यादव के 30 वर्षीय पुत्र नकुलदेव यादव के रूप में हुई है. मृतक के चाचा अनुप लाल यादव ने बताया "मेरा भतीजा मानपुर मुशहरी इलाज करने गया था, काफी देर होने पर घर नहीं लौटा तो हमलोग खेत की तरफ उसे खोजने चले गए. रोजना फोन करने पर वो तुरंत उठा लेता था लेकिन कल पचास बार फोन किया लेकिन नकुल ने फोन नहीं उठाया. ग्रामीणों के साथ खोजते-खोजते मानपुर मुशहरी पहुंचे तो देखे नकुल का शव सड़क किनारे पड़ा था. हत्या कर शव को फेंका गया था, थोड़ी दूरी पर उसका मोबाइल भी पड़ा था उसके सीने में गोली मारकर हत्या गई था."

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या: घटना बुधवार की देर रात चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर मुसहरी के पास की है. वहीं सूचना पर चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक नकुल देव यादव बुधवार की देर रात एक मरीज का इलाज करने मानपुर मुसहरी गया था. काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. इस दौरान नकुलदेव का मुसहरी के पास झाड़ी में फेंका हुआ शव मिला. जिसके सीने पर गोली लगा था.

चिकित्सक को सीने में मारी गोली: वहीं सूचना मिलते ही चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. इधर घटना की जानकारी देते हुए चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ग्रामीण चिकित्सक को अज्ञाता अपराधियों द्वारा मानपुर मुसहरी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

"परिजनों ने घटना सूचना दी है. ग्रामीण चिकित्सक को इलाज करके आने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में आगे जांच की जा रही है."-अब्दुल हलीम, चंद्रदीप थानाध्यक्ष

पढ़ें-Jamui Crime News: खेलते समय 6 और 5 साल के दो भाइयों को लगी गोली, चचेरा भाई दिखा रहा था पिस्टल

पढ़ें-Jamui News : हथियार दिखाने के दौरान युवक को सीने में लगी गोली, पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.