ETV Bharat / state

जमुई का कुख्यात बितल ऊर्फ बिल्टू यादव गिरफ्तार, मां से मिलने आया था खिजरा गांव

जमुई पुलिस ने कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. चरका पत्थर पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. बिल्टू चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव का रहने वाला है. वह अपनी मां से मिलने आ रहा था. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई बिल्टू यादव गिरफ्तार
जमुई बिल्टू यादव गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 10:54 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू यादव को बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित खिजरा गांव से गिरफ्तार किया है. चरका पत्थर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. बिल्टू को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव का रहने वाला है. जिसके खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः बताया जाता है कि सोमवार को चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि टॉप 10 लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू अपनी मां से मिलने के लिए खिजरा गांव जा रहा है. सूचना मिलने के बाद चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, पुअनि सुरेश प्रसाद यादव, सिपाही गौरव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा छापेमारी की गयी. मौके से टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू को गिरफ्तार कर लिया गया.

लंबे समय से चल रहा था फरार: कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी चरका पत्थर थाने में देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि टॉप 10 लिस्ट में शामिल अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे. वहीं इसकी गिरफ्तार से पुलिस को उम्मीद है कि थाना क्षेत्र के इलाके में अपराध पर अंकुश लग पाएगा. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस का कहना है कि लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी. बताया जाता है कि बितल ठिकाना बदलता रहता था. अधिकांश समय झारखंड राज्य की सीमा में रहता था.

जमुईः बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू यादव को बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित खिजरा गांव से गिरफ्तार किया है. चरका पत्थर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. बिल्टू को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव का रहने वाला है. जिसके खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः बताया जाता है कि सोमवार को चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि टॉप 10 लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू अपनी मां से मिलने के लिए खिजरा गांव जा रहा है. सूचना मिलने के बाद चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, पुअनि सुरेश प्रसाद यादव, सिपाही गौरव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा छापेमारी की गयी. मौके से टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू को गिरफ्तार कर लिया गया.

लंबे समय से चल रहा था फरार: कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी चरका पत्थर थाने में देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि टॉप 10 लिस्ट में शामिल अपराधी बितल यादव उर्फ बिल्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे. वहीं इसकी गिरफ्तार से पुलिस को उम्मीद है कि थाना क्षेत्र के इलाके में अपराध पर अंकुश लग पाएगा. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस का कहना है कि लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी. बताया जाता है कि बितल ठिकाना बदलता रहता था. अधिकांश समय झारखंड राज्य की सीमा में रहता था.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में बदमाशों ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल, छिनतई के बाद कार का शीशा फोड़ा

इसे भी पढ़ेंः जमुई में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, भागने के दौरान गली में छूटा अपराधी का चप्पल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.