जमुईः बिहार के जमुई में इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. उस युवक पर दुकान के गल्ला से रुपये निकाल लेने का आरोप लगा रहे थे. कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे थे. इस दौरान उसे भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे थे. घटना टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप की बतायी जा रही है. Etv Bharat वायरल वीडियो पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: कोहबरवा जंगल में प्रेमी युगल को पीटा, छेड़खानी का प्रयास, वीडियो बनाकर किया वायरल
"एक युवक को लोगों ने चोरी करने के आरोप में पुलिस को सौंपा है. अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन यदि दिया जाता है तो पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- राजीव कुमार तिवारी, टाउन थाना अध्यक्ष
पिटाई के बाद लौटाया पैसाः बताया जा रहा है कि एक युवक दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर में घुसकर 5 हजार की चोरी कर ली. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट के बाद चोर ने दुकान से चुराए रुपए दुकानदार को लौटा दिया. बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
कैसे पकड़ाया आरोपी युवकः पकड़े गए युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार निवासी मो. दानिश के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल के सुमित कुमार की दुकान है. दुकानदार बगल की दुकान में दवा लेने गया था. तभी पहले से नजर रख रहे दानिश ने उसकी दुकान में घुसकर दुकान के गल्ले में रखे 5 हजार रुपए चुराकर फरार हो गया. पूरे मामले का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ. जिसके बाद लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime: चाकू के बल पर महिला से दुष्कर्म, दोबारा संबंध बनाने से मना करने पर किया वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार