ETV Bharat / state

Jamui Crime : पति की हत्या के लिए डेढ लाख की सुपारी, पत्नी-प्रेमी सहित पांच लोग गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में एक पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍या की साजिश (Conspiracy to murder husband in Jamui) रची. पति को पत्‍नी के प्रेम संबंधों की भनक लग चुकी थी, तो आरोपी पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को 1 लाख 45 हजार की सुपारी दी. पुलिस पत्नी-प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में पति की हत्या की साजिश
जमुई में पति की हत्या की साजिश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 9:48 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पति को रास्ते से हटाने के लिए एक पत्‍नी ने पति के कत्ल की ऐसी साजिश रची, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को 1 लाख 45 हजार रुपये की सुपारी दी थी. 24 अक्टूबर को सिकंदरा के जाजल मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक को अपराधियों ने एक-एक कर तीन गोली मारकर घायल कर दिया था. हालांकि पुलिस ने महज चार दिन के अंदर पत्नी व प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Husband Murder Wife: 'शराब पीकर घर मत आइए..' पत्नी की बात सुनते ही पति ने खोया आपा, पीट-पीटकर हत्या

जमुई में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार: घटना के संबंध में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने शुक्रवार को पुलिस सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सिकंदरा निवासी ई रिक्शा चालक की पत्नी का अवैध संबंध उसके शादी से पहले से चल रहा था. पत्नी और प्रेमी के बीच पति गले का हड्डी बन रहा था. जिसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को 1 लाख 45 हजार रुपए की सुपारी दी थी.


पत्नी और प्रेमी के इशारे पर किलर ने मारी तीन गोली: उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की देर शाम जाजल मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक को उसकी पत्नी और प्रेमी के इशारे पर सुपारी किलर छोटू कुमार उर्फ नामदेव ठाकुर, सोनू कुमार तथा विष्णु कुशवाहा ने मिलकर एक-एक कर तीन गोली मारी. जिसमें वह घायल हो गया था. जिसका इलाज पटना में किया जा रहा है.

पत्नी और प्रेमी के मोबाइल लोकेशन पर हुआ खुलासा: वहीं घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल की पत्नी और उसके प्रेमी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया. जिसके आधार पर पूरी घटना का उजागर करते हुए घायल की पत्नी, प्रेमी और तीनों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 80 हजार रुपए, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.

"पत्नी अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पत्नी ने पति की हत्या के लिए लगभग डेढ लाख रुपये की सुपारी दी थी. अपराधियों ने पति को तीन गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने पत्नी और प्रेमी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों अपराधियों से पूछताछ कर रही है."- शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

जमुई: बिहार के जमुई में पति को रास्ते से हटाने के लिए एक पत्‍नी ने पति के कत्ल की ऐसी साजिश रची, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को 1 लाख 45 हजार रुपये की सुपारी दी थी. 24 अक्टूबर को सिकंदरा के जाजल मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक को अपराधियों ने एक-एक कर तीन गोली मारकर घायल कर दिया था. हालांकि पुलिस ने महज चार दिन के अंदर पत्नी व प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Husband Murder Wife: 'शराब पीकर घर मत आइए..' पत्नी की बात सुनते ही पति ने खोया आपा, पीट-पीटकर हत्या

जमुई में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार: घटना के संबंध में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने शुक्रवार को पुलिस सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सिकंदरा निवासी ई रिक्शा चालक की पत्नी का अवैध संबंध उसके शादी से पहले से चल रहा था. पत्नी और प्रेमी के बीच पति गले का हड्डी बन रहा था. जिसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को 1 लाख 45 हजार रुपए की सुपारी दी थी.


पत्नी और प्रेमी के इशारे पर किलर ने मारी तीन गोली: उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की देर शाम जाजल मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक को उसकी पत्नी और प्रेमी के इशारे पर सुपारी किलर छोटू कुमार उर्फ नामदेव ठाकुर, सोनू कुमार तथा विष्णु कुशवाहा ने मिलकर एक-एक कर तीन गोली मारी. जिसमें वह घायल हो गया था. जिसका इलाज पटना में किया जा रहा है.

पत्नी और प्रेमी के मोबाइल लोकेशन पर हुआ खुलासा: वहीं घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल की पत्नी और उसके प्रेमी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया. जिसके आधार पर पूरी घटना का उजागर करते हुए घायल की पत्नी, प्रेमी और तीनों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 80 हजार रुपए, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.

"पत्नी अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पत्नी ने पति की हत्या के लिए लगभग डेढ लाख रुपये की सुपारी दी थी. अपराधियों ने पति को तीन गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने पत्नी और प्रेमी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों अपराधियों से पूछताछ कर रही है."- शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.