जमुई: बिहार के जमुई जिले में हुए चर्चित मुंशी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही उनके पासे से देशी कट्टा और खोखा बरामद किया है. बता दें कि बीते 21 नबंवर को टाउन थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले के वार्ड नंबर 11 में अधिवक्ता के मुंशी अभय सिंह की हत्या कर दी गई थी.
विपक्ष ने सरकार को घेरने का किया प्रयास: वहीं, मामला तेजी से सुर्खियों में आते ही जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, समाजसेवी सह पूर्व लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र रविदास ने धोर निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुऐ सीधे सरकार पर हमला कर दिया था. वहीं, जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने जल्द उक्त हत्याकांड का उद्भेदन करने और हत्यारे की गिरफ्तारी की बात कही थी.
SP ने हत्याकांड का किया उद्भेदन: मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया था. पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुट गई थी. साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मामले में संलिप्त प्रीतम कुमार सिंह और किशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार प्रीतम सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और खोखा भी बरामद कर लिया गया है.
मुंशी ने आरोपी के पिता की हत्या की थी: पुलिस के पुछताछ में गिरफ्तार प्रीतम सिंह ने बताया कि अभय सिंह (वकील का मुंशी) और उसके साथियों द्वारा गिरफ्तार प्रीतम सिंह के पिता अजय सिंह की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी, जिसके प्रतिरोध में उसने यह हत्या की थी.
"दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही दोनों जेल भी गए है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." - डॉ शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, जमुई.
इसे भी पढ़े- Murder In Araria: अररिया में पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी.. भाई के मर्डर केस में था गवाह