जमुई : बिहार के जमुई में कोर्ट को धोखा देने का मामला समाने आया है. दरअसल, टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर में मृत पिता को जिंदा बताकर युवक ने फर्जी तरीके से जमानत ले लिया. इस काम में एक अधिवक्ता भी मिला हुआ था. इस बात की जानकारी जब कोर्ट को हुई दो न्यायालय ेक आदेश पर अधिवक्ता समेत 8 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार : दर्ज FIR के आधार पर टाउन थाने की पुलिस ने दो जमानतदार को बरुअट्टा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 13 जुलाई को टाउन थाने की पुलिस ने लखापुर गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. जिसके खिलाफ वाहन मालिक लखापुर निवासी जय नारायण सिंह चालक सह- पुत्र मुकेश सिंह को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी
.
19 को हुई थी मौत 21 को जिंदा बता करायी जमानत : प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 19 जुलाई को जय नारायण सिंह की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसका पुत्र व ट्रैक्टर चालक मुकेश कुमार सिंह ने 21 जुलाई को माननीय न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जमानत करा लिया. अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक जयनारायण सिंह की मृत्यु 19 जुलाई को हो चुकी थी. फर्जी तरीके से पिता के आधार कार्ड पर मोनू सिंह का फोटो चिपका कर 21 जुलाई को न्यायालय से जमानत करा लिया.
कोर्ट व थाने में दिए गए आधार कार्ड फोटो अलग-अलग : वहीं, टाउन थाने की पुलिस ने बताया कि टाउन थाने में दिए गए जय नारायण सिंह का आधार कार्ड और न्यायालय में प्रस्तुत किए गए आधार कार्ड का जब मिलान किया तो न्यायालय में प्रस्तुत किए गए आधार कार्ड से जय नारायण सिंह का फोटो हटाकर लखापुर निवासी मोनू सिंह की फोटो लगा दी गई थी. जबकि टाउन थाने में दिए गए जय नारायण सिंह का आधार कार्ड में उसका सही फोटो लगा पाया गया.
अधिवक्ता सहित 8 पर प्राथमिकी दर्ज : इस मामले में न्यायालय के आदेश पर अधिवक्ता राजीव रंजन, जयनारायण सिंह का पुत्र मुकेश सिंह, बम बम सिंह, मोनू सिंह, राम बहादुर सिंह, गोविंद मांझी,निशु सिंह, बबीता देवी, राहुल सिंह सहित 8 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जमानतदार बरूअट्टा गांव निवासी राम बहादुर सिंह, गोविंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- 'हम रिक्शा चालक हैं, 20 लाख रुपये कहां से देंगे', सुनते ही अपराधियों ने घर में घुसकर की फायरिंग