ETV Bharat / state

Jamui News : जमुई में लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने दो पिस्टल सहित जिंदा कारतूस किया बरामद - Bihar news

जमुई पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को दबोचा है. उनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि सभी अपराधी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर लूट की योजना बना रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 9:43 PM IST

जमुई: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस ने यह छापेमारी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास की है. जहां दो अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं, 4 गिरफ्त में आ गए.

सड़क लूट की योजना बना रहे थे अपराधी: मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास सड़क लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए मंगलवार की शाम पुलिस संवाद कक्ष में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास पांच छह की संख्या में अपराधी हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य जवानों के साथ बताए गए पुल के पास छापेमारी अभियान चलाया गया.

दो अपराधी भागने में सफल: उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगा. वहीं पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अजीत कुमार उर्फ छोटे, सुजल कुमार, नीतीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है. बताया जा रहा कि सभी अपराधी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर सड़क लूट की योजना बना रहे थे.

"हमें सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे. जानकारी के बाद हमने एक टीम गठीत की और छापेमारी करने पहुंच गए. इस दौरान मौके पर 6 लोग योजना बनाते हुे दिखे. जैसे ही हमने धावा बोला कि अपराधी इधर-उधर भागने लगे. इस बीच चार अपराधियों को दबोच लिया गया. वहीं दो भागने में सफल रहे. फिलहाल मामला दर्ज कर हम आगे की कार्रवाई में जुट गए है." - शौर्य सुमन, एसपी, जमुई.

इसे भी पढ़े- Robbery Plan In Patna: लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा

जमुई: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस ने यह छापेमारी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास की है. जहां दो अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं, 4 गिरफ्त में आ गए.

सड़क लूट की योजना बना रहे थे अपराधी: मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास सड़क लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए मंगलवार की शाम पुलिस संवाद कक्ष में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास पांच छह की संख्या में अपराधी हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य जवानों के साथ बताए गए पुल के पास छापेमारी अभियान चलाया गया.

दो अपराधी भागने में सफल: उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगा. वहीं पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अजीत कुमार उर्फ छोटे, सुजल कुमार, नीतीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है. बताया जा रहा कि सभी अपराधी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर सड़क लूट की योजना बना रहे थे.

"हमें सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर छोटी पुल के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे. जानकारी के बाद हमने एक टीम गठीत की और छापेमारी करने पहुंच गए. इस दौरान मौके पर 6 लोग योजना बनाते हुे दिखे. जैसे ही हमने धावा बोला कि अपराधी इधर-उधर भागने लगे. इस बीच चार अपराधियों को दबोच लिया गया. वहीं दो भागने में सफल रहे. फिलहाल मामला दर्ज कर हम आगे की कार्रवाई में जुट गए है." - शौर्य सुमन, एसपी, जमुई.

इसे भी पढ़े- Robbery Plan In Patna: लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.