जमुई: भाकपा माले के देशव्यापी कार्यक्रम 'रोटी दो, भात दो' के तहत प्रखंड के दर्जनो गांवो में गरीबों-मजदूरों ने दोपहर 2 बजे भोजन की गारंटी करो के नारे के साथ थाली बजाई. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गांव-गांव जाकर शिरकत की.
'उंट के मुंह में जीरे के जैसी है सरकार की सुविधा'
जिले के डढवा पंचायत के कोरिया, बाराटांड, बसबुटिया, चिहरा, धवाना रामसिंहडीह पंचायत के नोनतारा, कांसा, घुटवेपंचायत के घुटवे, पहाडपुर, बोंगी पंचायत के हिंडला, कानरायडीह जैसे कई गांवों में जनता ने थाली बजाते हुए राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.सभी गरीबों ने कहा कि सरकार की ओर से दी जा रही सुविधा उंट के मुंह में जीरे के जैसे है. कोरोना वायरस से हम गरीब बाद में मरेंगे उससे पहले भूख से मर जाएंगे.
'सभी श्रमिकों और उनके आश्रितों के भोजन की गारंटी दें सरकार'
भाकपा माले के चकाई प्रखंड के सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश की विशाल श्रमिक आबादी को इस लॉकडाउन की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब श्रमिकों के एक बड़े तबके ने लाॅकडाउन की घोषणा के बाद सर पर गठरी उठाकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल नाप लिया है. हमारी केन्द्र और राज्य सरकारों से मांग है कि देश के सभी श्रमिकों और उनके आश्रितों के भोजन की गारंटी दें.