जमुई: गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग का स्टीकर लगाकर स्कॉर्पियो से कुछ लोग नवादा जिले से जमुई पहुंचे. जिसके बाद वाहन पर सवार सभी लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. मिली जानकारी के अनुसार खैरा प्रखंड के कैंडी गांव के कुछ लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सादे रंग के स्कॉर्पियो वाहन, जिसमें नवादा जिले के स्वास्थ्य विभाग का स्टीकर लगा हुआ है, उसमें कुछ संदिग्ध लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते है. सभी कैंडी गांव निवासी मोहम्मद निजाम के घर पहुंचे थे.
स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
सूचना के बाद गांव के दर्जनों युवक निजाम के घर के पास जैसे ही पहुंचे. वाहन पर सवार चालक और एक संदिग्ध युवक अपना बैग लेकर भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर चालक और एक अन्य संदिग्ध को बंधक बना लिया. वहीं घटना की जानकारी खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव को दी गई. लेकिन घंटो बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. मौका देखकर एक संदिग्ध मौके से भागने लगा, जिसे खैरा पुलिस ने पकड़ कर स्वास्थ्य जांच के लिए खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब पूरे देश में लॉक डाउन के कारण वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध है. वहीं नवादा जिले से वाहन जमुई कैसे पहुंची. जबकि जमुई-नवादा सीमा रेखा के आढ़ा गांव के पास सीमा रेखा को सील कर दिया गया है. वहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात है. जो आने जाने वालों की गहन जांच कर रही है. हालांकि खैरा थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.