जमुई: चकाई बाजार में शुक्रवार को एक व्यवसायी के यहां तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद तीनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए जमुई भेजा गया. इस मामले के बाद बाजार में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा.
झाझा में हुई थी जांच
बताया जाता है कि तीन दिन पहले इन लोगों ने झाझा में कोरोना जांच कराया था, जिसमें तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक विशेष टीम एम्बुलेंस लेकर शुक्रवार को चकाई पहुंची और व्यवसाई के परिवार के तीन लोगों को इलाज के लिए जमुई के लक्ष्मीपुर कोविड अस्पताल ले गई.
3 दिन पहले हुई थी महिला की मौत
बता दें कि इससे पहले इसी परिवार की एक महिला की मौत 3 दिन पूर्व इलाज के क्रम में हो गई थी. हालांकि, महिला की मौत किस कारण से हुई थी इसके संबंध में किसी को जानकारी नहीं है. इस मामले के बाद चकाई बाजार में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से ही लगभग सभी दुकानें बंद रही.