जमुईः पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ दाम को लेकर पूरे देश में विरोध होने लगा है. विपक्षी पार्टियां इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगी है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस की जिला इकाई ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में पार्टी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया. उसके बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम एक मेमोरेंडम सौंपा.
त्रस्त है जनता
मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से किसान और मजदूर सहित आम लोग परेशान हैं. सरकार को लोगों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है. दो महीने से ज्यादा के लॉकडाउन ने सभी को झकझोर कर रख दिया. उसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर दूसरे सामानों की कीमत पर भी पड़ रही है. जिससे लोग त्रस्त हैं.
...नहीं तो होगा चक्का जाम
हरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेना होगा. सरकार ऐसा नहीं करेगी तो चक्का जाम करने के साथ-साथ जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा. मौके पर विधायक बंटी चौधरी और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा देवी कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.