जमुईः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि महंगाई ने तो सारी हदों को पार कर दिया है. वहीं नीतीश सरकार में शासन का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान, 'उपचुनाव के बाद गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता नफरत करती है. यहां शासन-प्रशासन का दुरुपयोग हो रहा है. देश में महंगाई ने सारी हदें पार कर दी हैं. इस पर केन्द्र और राज्य सरकार को सोचना चाहिए. राज्य सरकार को टैक्स में छूट देना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं चाहती है. इसका जवाब जनता चुनाव में देगी. विधानसभा हो या लोकल बॉडी चुनाव, सभी में शिकायतें देखने को मिल रही हैं. उपचुनाव में भी ऐसी संभावना है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव होने हैं. सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
तारापुर विधानसक्षा क्षेत्र से वापस लौटने के दौरान चिराग पासवान मीडिया से बात कर रहे थे. तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार सहित अन्य नेताओं के चुनावी मैदान में प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर किसी को इसकी स्वतंत्रता है. लेकिन जिस तरह से जेडीयू ने चुनावी मैदान में पूरा मंत्रिमंडल को उतार दिया है, इससे साफ होता है कि इलाके में इनके विधायकों ने काम नहीं किया है. अगर काम किया होता तो इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती.
इसे भी पढ़ें- चाचा से अलग होने के बाद चिराग की 'अग्निपरीक्षा', साख बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा तारापुर सीट!
वहीं, चिराग ने कहा कि नीतीश सरकार में शासन का दुरुपयोग हो रहा है. हर स्तर के चुनाव में धांधली की शिकायतें आ रही हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम के दौरान यह देखा जा चुका है कि अचानक किसी को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. चिराग ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.