जमुईः बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र (Jhajha police station) के चाय गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही (child died after treatment fake doctor in Jamui) के कारण तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और क्लिनिक पहुंचकर हंगामा करने लगे. बच्चे की पहचान अनमोल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद डॉक्टर फरार है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज
सुई देने के बाद बच्चे की मौतः परिजन ने बताया कि बच्चे को पहले हल्का बुखार था फिर सर्दी खांसी हुआ. उसके बाद उसे इलाज के लिए गांव के डॉक्टर आशिफ आंसारी के पास गए. पूरी बात सुनने के बाद डॉक्टर ने उसे सुई दे दिया. सुई देने के तुरंत बाद ही बच्चे की मौत हो गई.
"बच्चे को पहले हल्का बुखार सर्दी खांसी हुआ था. इलाज के लिए गांव के डॉक्टर आशिफ आंसारी के पास गए थे. डॉक्टर के सुई देने के तुरंत बाद ही बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टर भाग गया है"- परिजन
डॉक्टर की तालाश जारीः घटना के बाद डॉक्टर भाग गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमॉटम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. फरार डॉक्टर की तालाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः झोलाछाप डॉक्टर की मनमानी, ऑक्सीजन के लिए मरीज से वसूले 9 हजार रूपये प्रति घंटा