ETV Bharat / state

जमुई: स्वास्थय मंत्रालय की केन्द्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण - डॉक्टर वीणा साहनी

जमुई में सदर अस्पताल का स्वास्थय मंत्रालय की केन्द्रीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम लीडर ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, कैंटीन, एसएनसीयू सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. पढ़िए पूरी खबर..

केन्द्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
केन्द्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:38 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में स्वास्थय मंत्रालय (Health Ministry) की आठ सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का निरीक्षण किया. डॉक्टर वीणा साहनी (Dr. Veena Sahni) के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने पहले स्वास्थय विभाग (Health Department) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल का गहनता के साथ निरीक्षण किया. टीम के अलग-अलग सदस्यों ने सदर अस्पताल के फैसलिटी कम्यूनिटी एवं हूम्यूमन रिसोर्स का मूल्यांकन किया.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी
टीम के सदस्यों ने हर विभाग के कर्मचारियों से उनकी ट्रेनिंग, टेस्टिंग और उसके प्रयोग के बारे में पूछा. टीम में नेशन हेल्थ रिसोर्स सेंटर सरकार की एनजीओ, यूनीसेफ के प्रतिनिधि के अलावा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के चार-चार एक्सपर्ट शामिल थे. टीम ने सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू, बल्ड बैंक का भी मुल्याकंन किया. इस दौरान टीम के सदस्य प्रसव वार्ड पहुंचे और वहां भर्ती प्रसूता व उनके परिजनों से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा के अलावा प्रसूता को एंबुलेस की सुविधा मिल रही है या नहीं इन सभी चीजों के लिए मरीजों से बातचीत की.

स्वास्थय मंत्रालय की केन्द्रीय टीम

ये भी पढ़ें- आज बिहार कैबिनेट की बैठक, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी मीटिंग

टीम लीडर ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, कैंटीन, एसएनसीयू सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके आठ सदस्यीय टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. कई कमियां हैं और उसे किस तरह से दूर किया जाए जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके इसको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. जल्द ही अस्पताल में स्वास्थय सुविधा को बेहतर किया जाएगा.

बता दें कि केन्द्रीय टीम के आगमन को लेकर जुमई जिला स्वास्थय विभाग के छोटे से लेकर वरीय पदाधिकारी अलर्ट दिखे. पूरा अस्पताल परिसर को पूरी तरह से साफ-सफाई की गई. स्वास्थयकर्मी आईडी कार्ड तथा पूरी तरह से ड्रेस में दिखे. दवा, काउंटर सहित अन्य काउंटर जो प्रत्येक दिन दो बजे तक बंद हो जाता था. वह चार बजे तक खुला रहा.

ये भी पढ़ें- ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित
इस टीम में अशोक मीना, ज्योति राय, मिस्टर आंजने, अनपूर्णा कॉल, गुरूसिमरन, अश्वनी कुमार, अरूण भट्‌ट, शामिल थे जबकि राज्य से एसपीएम अविनाश पांडेय, डॉक्टर एके साही, मनोज साफी, डॉक्टर रेड्‌डी, निवेदिता सहित अन्य स्वास्थय कर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- चार साल बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय का दीदार करेंगे लालू यादव, सजाया जा रहा दफ्तर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई जिले में स्वास्थय मंत्रालय (Health Ministry) की आठ सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का निरीक्षण किया. डॉक्टर वीणा साहनी (Dr. Veena Sahni) के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने पहले स्वास्थय विभाग (Health Department) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल का गहनता के साथ निरीक्षण किया. टीम के अलग-अलग सदस्यों ने सदर अस्पताल के फैसलिटी कम्यूनिटी एवं हूम्यूमन रिसोर्स का मूल्यांकन किया.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी
टीम के सदस्यों ने हर विभाग के कर्मचारियों से उनकी ट्रेनिंग, टेस्टिंग और उसके प्रयोग के बारे में पूछा. टीम में नेशन हेल्थ रिसोर्स सेंटर सरकार की एनजीओ, यूनीसेफ के प्रतिनिधि के अलावा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के चार-चार एक्सपर्ट शामिल थे. टीम ने सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू, बल्ड बैंक का भी मुल्याकंन किया. इस दौरान टीम के सदस्य प्रसव वार्ड पहुंचे और वहां भर्ती प्रसूता व उनके परिजनों से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा के अलावा प्रसूता को एंबुलेस की सुविधा मिल रही है या नहीं इन सभी चीजों के लिए मरीजों से बातचीत की.

स्वास्थय मंत्रालय की केन्द्रीय टीम

ये भी पढ़ें- आज बिहार कैबिनेट की बैठक, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी मीटिंग

टीम लीडर ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, कैंटीन, एसएनसीयू सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके आठ सदस्यीय टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. कई कमियां हैं और उसे किस तरह से दूर किया जाए जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके इसको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. जल्द ही अस्पताल में स्वास्थय सुविधा को बेहतर किया जाएगा.

बता दें कि केन्द्रीय टीम के आगमन को लेकर जुमई जिला स्वास्थय विभाग के छोटे से लेकर वरीय पदाधिकारी अलर्ट दिखे. पूरा अस्पताल परिसर को पूरी तरह से साफ-सफाई की गई. स्वास्थयकर्मी आईडी कार्ड तथा पूरी तरह से ड्रेस में दिखे. दवा, काउंटर सहित अन्य काउंटर जो प्रत्येक दिन दो बजे तक बंद हो जाता था. वह चार बजे तक खुला रहा.

ये भी पढ़ें- ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित
इस टीम में अशोक मीना, ज्योति राय, मिस्टर आंजने, अनपूर्णा कॉल, गुरूसिमरन, अश्वनी कुमार, अरूण भट्‌ट, शामिल थे जबकि राज्य से एसपीएम अविनाश पांडेय, डॉक्टर एके साही, मनोज साफी, डॉक्टर रेड्‌डी, निवेदिता सहित अन्य स्वास्थय कर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- चार साल बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय का दीदार करेंगे लालू यादव, सजाया जा रहा दफ्तर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.