ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर के बाहर घंटों बैठा रहा संक्रमित मरीज, अधिकारी ने नहीं ली सुध - coronavirus news

जमुई में केविड केयर सेंटर बनने के बावजूद संक्रमित मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. आलम ये है कि मरीज सेंटर के बाहर घंटों बैठा रहता हैय लेकिन, स्वास्थ्यकर्मी ने उसे भर्ती नहीं किया.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:03 PM IST

जमुई: कोरोना पॉजिटिव के गंभीर मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की पोल खोलने में 24 घंटे भी नहीं लगे. जिले के अलीगंज से कोरोना केयर सेंटर में भर्ती होने आए एक मरीज 1 घंटे तक सेंटर के बाहर बैठा रहा. मरीज के परिजन डॉक्टर से लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मरीज को भर्ती करने की गुहार लगाते रहे.

इस दौरान उपाधीक्षक कोविड केयर सेंटर की जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ते दिखे. बता दें कि संक्रमित मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसे अलीगंज अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए भेजा गया था. सदर अस्पताल के कोविड सेंटर पहुंचने पर मरीज का कोई सुधि लेने वाला नहीं था.

ईटीवी भारत की पहल पर मरीज भर्ती
हालांकि ईटीवी भारत की पहल पर संक्रमित मरीज को को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया और उसे ऑक्सीजन लगाया गया. बता दें कि गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय में पहला कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया था. जहां गंभीर मरीजों को रखने की बात बताई गई. जिसको लेकर 20 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है. लेकिन अब तक संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन और चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कर्मियों की नियुक्ति नहीं की गई है. जिससे यहां पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जमुई: कोरोना पॉजिटिव के गंभीर मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की पोल खोलने में 24 घंटे भी नहीं लगे. जिले के अलीगंज से कोरोना केयर सेंटर में भर्ती होने आए एक मरीज 1 घंटे तक सेंटर के बाहर बैठा रहा. मरीज के परिजन डॉक्टर से लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मरीज को भर्ती करने की गुहार लगाते रहे.

इस दौरान उपाधीक्षक कोविड केयर सेंटर की जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ते दिखे. बता दें कि संक्रमित मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसे अलीगंज अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए भेजा गया था. सदर अस्पताल के कोविड सेंटर पहुंचने पर मरीज का कोई सुधि लेने वाला नहीं था.

ईटीवी भारत की पहल पर मरीज भर्ती
हालांकि ईटीवी भारत की पहल पर संक्रमित मरीज को को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया और उसे ऑक्सीजन लगाया गया. बता दें कि गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय में पहला कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया था. जहां गंभीर मरीजों को रखने की बात बताई गई. जिसको लेकर 20 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है. लेकिन अब तक संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन और चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कर्मियों की नियुक्ति नहीं की गई है. जिससे यहां पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.