जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jamui) हुई है जिसमें एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. शनिवार की अहले सुबह मलयपुर थाना क्षेत्र के जेएस धर्मकाटा के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस घटना में कार सवार चालक को गंभीर चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहा उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें-शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO
कार ने मारी ट्रक को टक्कर: इधर इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच मलयपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से कार में फसे युवक को बाहर निकाला. घटना की सूचना परिजनों को दी गई. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव निवासी भूषण सिंह के 32 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर: इस घटना की जानकारी देते हुए मलयपुर थाना पुलिस के एसआई अफजाजुल हक ने बताया कि कार चालक जमुई की तरफ से आ रहा था. कार तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है. बता दें कि इन दिनों लगातार जिले में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है.
"कार चालक जमुई की तरफ से आ रहा था. कार तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है."-अफजाजुल हक, एसआई
पढ़ें-जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत