सीतमढ़ी: जिले के 5 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. इन सभी सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू है, जो कि 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा. वहीं, 19 अक्टूबर सोमवार को इन सभी सीटों के लिए महागठबंधन के 4, लोजपा, रालोसपा और जाप के उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. साथ ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दावा किया.
बता दें कि जिले के सुरसंड विधानसभा सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी दिलीप राय, आरजेडी प्रत्याशी अबू दुजाना और लोजपा प्रत्याशी अमित कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिला किया. नामांकन दाखिल करने के बाद जेडीयू नेताओं ने जनसभा को भी संबोधित किया. ये जनसभा बाजपट्टी और रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई थी.
इन नेताओं ने भरा नामांकन पर्चा
इसके अलावा रीगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अमित कुमार टुन्ना, परिहार विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी ऋतु जयसवाल, बाजपट्टी विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मुकेश यादव सहित रालोसपा, जेडीयू, जाप और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बिहार सरकार की पोल खुल गई है. जनता ने सरकार काम काजों को देखा है. इसी वजह से जनता मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है. मैं सीमांचल के विकास के मुद्दे पर चुनाव लडूंगा. - अमित कुमार टुन्ना, कांग्रेस प्रत्याशी
'एनडीए पर नहीं करना चाहते कोई भी कमेंट'
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू का समझ में नहीं आ रहा कि किस तरह का गठबंधन है. विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के पीठ में छूरा घोंपने के लिए चिराग पासवान को अलग कर दिया और अब कहते हैं कि वो वोटकटवा है. खैर ये उनलोगों के बीच की बात है. इस पर हम ज्यादा कमेंट नहीं करना चाहते हैं.
परिहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को निश्चित तौर पर एक बहुत ही बढ़िया जनप्रतिनिधि मिलने जा रहा है. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अपने काम को इमानदारी के करुंगी और क्षेत्र का विकास करुंगी. इसके अवलाव भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ ही गरीबों की अवाजा उठाउंगी. यही मेरी प्रथमिकता में शामिल रहेगा. - ऋतु जयसवाल, आरजेडी प्रत्याशी
तीन चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.