ETV Bharat / state

जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई

जमुई में हार्डवेयर व्यवसायी से 15 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है. व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट (Businessman looted after taking hostage in Jamui ) की. फिर उससे 15 लाख रुपये लूट लिये.

जमुई में व्यवसायी को लूटा
जमुई में व्यवसायी को लूटा
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 12:48 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में व्यवसायी से लूट (Businessman robbed in Jamui) का मामले की जानकारी मिली है. व्यवसायी से बदमाशों 15 लाख रुपये लूट लिये. लूट के क्रम में व्यवसायी को बदमाशों ने बंधक बना दिया और जमकर पिटाई की. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूटपाट के क्रम में व्यवसायी के सहयोगी से भी मारपीट की गई. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: जमुई में बाइक की डिक्की से 90 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद

बंधक बनाकर की मारपीटः टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में दबंगों ने एक हार्डवेयर व्यवसायी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. वहीं उसके साथ एक सहयोगी को भी बुरी तरह से पीट दिया. इसमें दोनों घायल हो गए. वहीं दबंगों ने व्यवसायी से 15 लाख रुपये भी छीन लिये. इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अजीत कुमार पिता विशुन यादव घर हांसडीह और सौदागर यादव पिता जलधर यादव हरनाहा के रूप में की गई है.

10-12 लोग दुकान से बुलाकर ले गए थेः घायलों ने बताया कि वह अपने दुकान में था. तभी महिसोडी सिकंदरा रोड स्थित लगमा नहर के पास रहने वाले रितेश कुमार सहित 10 से 12 लोग हार्डवेयर व्यवसायी की दुकान में पहुंचे और उसे बताया कि उसके भाई ने कोचिंग में मारपीट की है. उसे पकड़ कर पहले महिसोडी लाया गया. उसके बाद उसे लगमा हवाई अड्डा ले जाया गया. वहां दबंगों ने दोनों को मारपीट कर 15 लाख रुपए भी छीन लिये और दोनों को बंधक बनाकर पिटाई करते रहे.

पुलिस कर रही मामले की जांचः इस घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां टाउन थाने के अवर निरीक्षक कृष्ण प्रसाद सिंह मारपीट की घटना की जांच कर रहे हैं. घायल व्यवसाई ने बताया कि उसके पास दुकान का ₹15 लाख रुपए था. उसे दबंगों ने मारपीट कर छीन लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"मुझे मेरे दुकान से 10-12 लोग लेकर महिसौड़ी ले गए. उन लोगों ने कहा कि तुम्हारे भाई ने कोचिंग में मारपीट की है. उसके बाद लगमा हवाई अड्डा ले जाकर मारपीट की गई. साथ ही मेरे पास से दुकान का 15 लाख रुपया भी छीन लिया" - सौदागर यादव, पीड़ित व्यवसायी


जमुईः बिहार के जमुई में व्यवसायी से लूट (Businessman robbed in Jamui) का मामले की जानकारी मिली है. व्यवसायी से बदमाशों 15 लाख रुपये लूट लिये. लूट के क्रम में व्यवसायी को बदमाशों ने बंधक बना दिया और जमकर पिटाई की. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूटपाट के क्रम में व्यवसायी के सहयोगी से भी मारपीट की गई. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: जमुई में बाइक की डिक्की से 90 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद

बंधक बनाकर की मारपीटः टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में दबंगों ने एक हार्डवेयर व्यवसायी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. वहीं उसके साथ एक सहयोगी को भी बुरी तरह से पीट दिया. इसमें दोनों घायल हो गए. वहीं दबंगों ने व्यवसायी से 15 लाख रुपये भी छीन लिये. इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अजीत कुमार पिता विशुन यादव घर हांसडीह और सौदागर यादव पिता जलधर यादव हरनाहा के रूप में की गई है.

10-12 लोग दुकान से बुलाकर ले गए थेः घायलों ने बताया कि वह अपने दुकान में था. तभी महिसोडी सिकंदरा रोड स्थित लगमा नहर के पास रहने वाले रितेश कुमार सहित 10 से 12 लोग हार्डवेयर व्यवसायी की दुकान में पहुंचे और उसे बताया कि उसके भाई ने कोचिंग में मारपीट की है. उसे पकड़ कर पहले महिसोडी लाया गया. उसके बाद उसे लगमा हवाई अड्डा ले जाया गया. वहां दबंगों ने दोनों को मारपीट कर 15 लाख रुपए भी छीन लिये और दोनों को बंधक बनाकर पिटाई करते रहे.

पुलिस कर रही मामले की जांचः इस घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां टाउन थाने के अवर निरीक्षक कृष्ण प्रसाद सिंह मारपीट की घटना की जांच कर रहे हैं. घायल व्यवसाई ने बताया कि उसके पास दुकान का ₹15 लाख रुपए था. उसे दबंगों ने मारपीट कर छीन लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"मुझे मेरे दुकान से 10-12 लोग लेकर महिसौड़ी ले गए. उन लोगों ने कहा कि तुम्हारे भाई ने कोचिंग में मारपीट की है. उसके बाद लगमा हवाई अड्डा ले जाकर मारपीट की गई. साथ ही मेरे पास से दुकान का 15 लाख रुपया भी छीन लिया" - सौदागर यादव, पीड़ित व्यवसायी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.