जमुई: सदर प्रखंड क्षेत्र के सुग्गी मोड़ के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में पटना में कार्यरत बीएमपी 14 का जवान घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पेड़ से टकराई बाइक
जानकारी के अनुसार जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचन्द्रपुर निवासी कंचन ठाकुर के 41 वर्षीय पुत्र राजेश ठाकुर सुबह अपनी बाइक से डयूटी के लिए पटना जा रहे थे. इसी दौरान जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के सुग्गी मोड़ के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में वह घायल हो गए.
PMCH रेफर
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. तब जाकर एंबुलेंस के माध्यम से उनको सदर अस्पताल लाया गया, जहां आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक डाॅ. धीरेन्द्र सिंह ने बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.