जमुईः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सम्राट चौधरी जमुई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में नीतीश कुमार जैसा पार्टी विरोधी हो ऐसे में भाजपा को चिंता क्या करना है. नीतीश कुमार का स्वयं मेमोरी लॉस है. उन्हें याद ही नहीं है कि वे मुख्यमंत्री हैं कि प्रधानमंत्री हैं या गृहमंत्री हैं. भाजपा को कोई डर नहीं है. नीतीश कुमार की पार्टी का बिहार में तो खाता नहीं खुल सकता है. नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं बचा है. ये अप्रासंगिक हो चुके हैं. उनका ऐसा कोई सगा नहीं जिसको धोखा न दिया हो. बिहार के 1994 के समता पार्टी के एक-एक व्यक्ति को धोखा देने वाले हैं. वहां सिर्फ एक राजा है और सारे लोग गुलाम हैं. जो गुलाम की पार्टी हो उनका कोई राजनैतिक हैसियत 2024 और 2025 में नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ेंः 'Lok Sabha की 5 सीटें अगर हम को दी जाती है तो ही गठबंधन के लिए अच्छा होगा'.. सौदेबाजी पर उतरे मांझी
नसीरुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रियाः इसी दौरान उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि इन लोगों को याद नहीं रहता है कि हमारे सनातन के लोगों की जब अवहेलना होती है तो कोई नहीं बोलता है. फिल्मों में किसी पंडित को खराब दृश्य में दिखाया जाता है. इनको हमारे चीजों में हस्तक्षेप करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. जहां तक द कश्मीर फाइल और द केरला स्टोरी का मामला है, ये सत्य आधारित घटना पर आधारित है. जिसको कोर्ट जाना है जाएं. आजादी के समय आबादी सात प्रतिशत था. आज 17 प्रतिशत कैसे हो गया बिना धर्म परिवर्तन किए हुए. पाकिस्तान चले जाइये, जिस प्रदेश में सनातन की आबादी 17 प्रतिशत था, वह आज दो प्रतिशत रह गया है. पाकिस्तान में जो इस्लाम के लोग हैं वो सनातनी को भगाने का काम कर रहे हैं.
"नीतीश कुमार स्वयं मेमोरी लॉस हैं. उनसे भाजपा को कोई खतरा नहीं है. उन्हें याद ही नहीं है कि वे मुख्यमंत्री हैं कि प्रधानमंत्री हैं या गृहमंत्री हैं. नीतीश कुमार की पार्टी का बिहार में तो खाता नहीं खुल सकता है. बिहार के 1994 के समता पार्टी के एक-एक व्यक्ति को धोखा देने वाले हैं. वहां सिर्फ एक राजा है और सारे लोग गुलाम हैं. जो गुलाम की पार्टी हो उनका कोई राजनैतिक हैसियत 2024 और 2025 में नहीं होने वाला है." - स्रमाट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा