ETV Bharat / state

जमुई MLA श्रेयसी सिंह पहुंचीं बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर, बाबा का लिया आशीर्वाद

जमुई में बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव (Baba Laxmi Narayan Festival in Jamui) का आयोजन हुआ है. जिसमें वहां की स्थानीय बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह पूजा अर्चना करने पहुंचीं. 400 साल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समेटे महेश्वरी गांव विशेषकर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव की वजह से जाना जाता है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:30 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर (Baba Laxminarayan temple in Jamui) में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने और पूजा अर्चना करने के लिए जमुई विधायक श्रेयसी सिंह पहुंचीं और उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया.

पढ़ें-Sonpur Mela : इसी स्थान पर मौजूद हैं भगवान विष्णु और शंकर, जानें हरिहर क्षेत्र मेले की कहानी



बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव: 400 साल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समेटे महेश्वरी गांव विशेषकर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव की वजह से जाना जाता है. महेश्वरी गांव का अलौकिक और श्रद्धापूर्ण वातावरण 16वीं शताब्दी में अधिष्ठापित बाबा लक्ष्मी नारायण की मूर्ति के बाद से चला आ रहा है. लोगों के बीच में मंदिर के प्रति आस्था और सनातन परंपरा लगातार बढ़ती जा रही है.

श्रेयसी सिंह ने की प्राथना: जमुई विधायक श्रेयसी सिंह पहली बार बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर में पहुंची थी. उन्होंने वहां मत्था टेका और पूजा अर्चना की. इस खास अवसर को लेकर उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों के उमड़ते जनसैलाब के बावजूद इस गांव के लोगों का संयम, श्रद्धा और आथित्य सेवा सब कुछ को सहज बना देता है. बाबा लक्ष्मी नारायण की कृपा कोई भी अप्रिय या अवांछित घटना नहीं होने देती है. प्रबल आस्था के केंद्र बाबा लक्ष्मी नारायण से जगत कल्याण के लिए प्रार्थना करती हूं.

"कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों के उमड़ते जनसैलाब के बावजूद इस गांव के लोगों का संयम, श्रद्धा और आथित्य सेवा सब कुछ को सहज बना देता है. बाबा लक्ष्मी नारायण की कृपा कोई भी अप्रिय या अवांछित घटना नहीं होने देती है. प्रबल आस्था के केंद्र बाबा लक्ष्मी नारायण से जगत कल्याण के लिए प्रार्थना करती हूं."- श्रेयसी सिंह,जमुई विधायक

पढ़ें-3500 दीपों से जगमगाया मसौढ़ी मणिचक श्री विष्णु सूर्य मंदिर घाट, कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़

जमुई: बिहार के जमुई में बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर (Baba Laxminarayan temple in Jamui) में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने और पूजा अर्चना करने के लिए जमुई विधायक श्रेयसी सिंह पहुंचीं और उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया.

पढ़ें-Sonpur Mela : इसी स्थान पर मौजूद हैं भगवान विष्णु और शंकर, जानें हरिहर क्षेत्र मेले की कहानी



बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव: 400 साल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समेटे महेश्वरी गांव विशेषकर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव की वजह से जाना जाता है. महेश्वरी गांव का अलौकिक और श्रद्धापूर्ण वातावरण 16वीं शताब्दी में अधिष्ठापित बाबा लक्ष्मी नारायण की मूर्ति के बाद से चला आ रहा है. लोगों के बीच में मंदिर के प्रति आस्था और सनातन परंपरा लगातार बढ़ती जा रही है.

श्रेयसी सिंह ने की प्राथना: जमुई विधायक श्रेयसी सिंह पहली बार बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर में पहुंची थी. उन्होंने वहां मत्था टेका और पूजा अर्चना की. इस खास अवसर को लेकर उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों के उमड़ते जनसैलाब के बावजूद इस गांव के लोगों का संयम, श्रद्धा और आथित्य सेवा सब कुछ को सहज बना देता है. बाबा लक्ष्मी नारायण की कृपा कोई भी अप्रिय या अवांछित घटना नहीं होने देती है. प्रबल आस्था के केंद्र बाबा लक्ष्मी नारायण से जगत कल्याण के लिए प्रार्थना करती हूं.

"कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों के उमड़ते जनसैलाब के बावजूद इस गांव के लोगों का संयम, श्रद्धा और आथित्य सेवा सब कुछ को सहज बना देता है. बाबा लक्ष्मी नारायण की कृपा कोई भी अप्रिय या अवांछित घटना नहीं होने देती है. प्रबल आस्था के केंद्र बाबा लक्ष्मी नारायण से जगत कल्याण के लिए प्रार्थना करती हूं."- श्रेयसी सिंह,जमुई विधायक

पढ़ें-3500 दीपों से जगमगाया मसौढ़ी मणिचक श्री विष्णु सूर्य मंदिर घाट, कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.