ETV Bharat / state

बोले BJP विधायक- नहीं हूं विश्वकर्मा महाराज, जो करवा दूं सड़क का निर्माण - public problems

जानकारी अनुसार पूरा मामला उस समय का है, जब प्रखंड मुख्यालय में झाझा से बीजेपी विधायक डॉ. रविन्द्र यादव यहां जन समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान वो भड़क उठे.

जमुई की खबर
जमुई की खबर
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:53 PM IST

जमुई: जिले के झाझा विधायक डॉ. रविंद्र यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक सड़क निर्माण की मांग को लेकर पहुंचे कुछ युवकों पर नाराज होते नजर आ रहे हैं. विधायक की माने, तो वो कोई विश्वकर्मा महाराज नहीं हैं, जो सड़क का निर्माण करवा देंगे.

जानकारी के अनुसार पूरा मामला उस समय का है, जब प्रखंड मुख्यालय में झाझा से बीजेपी विधायक डॉ. रविन्द्र यादव लक्ष्मीपुर प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी समय वहां मौजूद कुछ युवकों ने सड़क निर्माण को लेकर विधायक से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया. सड़क, नाली और गली की समस्याओं पर जब युवाओं ने जोर देकर विधायक से पूछा कि इनका निर्माण कब तक होगा, तो इसपर रविंद्र यादव आक्रोशित हो उठे.

देखिए, बीजेपी विधायक का गुस्सा

इंग्लिश पढ़ो जाकर- आक्रोशित विधायक
जन समस्याओं के बोझ तले बीजेपी विधायक गुस्से में इंग्लिश बोलते नजर आए. इस दौरान लोगों ने कहा कि हिंदी में बोलिए, अंग्रेजी समझ में नहीं आती. तो विधायक ने तुरंत कहा कि इंग्लिश पढ़ो जाकर. वहीं, स्थानीय लोगों ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए इंग्लिश टीचर मुहैया कराने की बात कह डाली.

बाप की उम्र का हूं- विधायक
विधायक ने जैसे ही कहा कि मैं कोई विश्वकर्मा महाराज नहीं हूं कि सड़क का निर्माण करवा दूंगा. सभी काम समय पर होंगे. इसपर वहां मौजूद एक अन्य युवक ने कहा कि इससे पहले भी सड़क निर्माण को लेकर आपने यही बात कही थी. इस बाबत एमएलए रविंद्र यादव ने उसे जमकर लताड़ते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बाप की उम्र का हूं. तमीज से बात करो. हालांकि, गुस्साए विधायक जी को विधानसभा चुनाव की बात याद आ गई और आखिर में वो नरम नजर आए. उन्होंने कहा कि हम आप लोगों से प्यार से वोट मांगने आए थे, तो हमसे प्यार से बात करो.

  • स्थानीय लोगों की मानें तो जन समास्याओं को लेकर ऐसा पहली बार नहीं है कि विधायक जी भड़के नजर आए हैं. इससे पहले भी विधायक रविंद्र आक्रोशित हो चुके हैं.

जमुई: जिले के झाझा विधायक डॉ. रविंद्र यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक सड़क निर्माण की मांग को लेकर पहुंचे कुछ युवकों पर नाराज होते नजर आ रहे हैं. विधायक की माने, तो वो कोई विश्वकर्मा महाराज नहीं हैं, जो सड़क का निर्माण करवा देंगे.

जानकारी के अनुसार पूरा मामला उस समय का है, जब प्रखंड मुख्यालय में झाझा से बीजेपी विधायक डॉ. रविन्द्र यादव लक्ष्मीपुर प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी समय वहां मौजूद कुछ युवकों ने सड़क निर्माण को लेकर विधायक से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया. सड़क, नाली और गली की समस्याओं पर जब युवाओं ने जोर देकर विधायक से पूछा कि इनका निर्माण कब तक होगा, तो इसपर रविंद्र यादव आक्रोशित हो उठे.

देखिए, बीजेपी विधायक का गुस्सा

इंग्लिश पढ़ो जाकर- आक्रोशित विधायक
जन समस्याओं के बोझ तले बीजेपी विधायक गुस्से में इंग्लिश बोलते नजर आए. इस दौरान लोगों ने कहा कि हिंदी में बोलिए, अंग्रेजी समझ में नहीं आती. तो विधायक ने तुरंत कहा कि इंग्लिश पढ़ो जाकर. वहीं, स्थानीय लोगों ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए इंग्लिश टीचर मुहैया कराने की बात कह डाली.

बाप की उम्र का हूं- विधायक
विधायक ने जैसे ही कहा कि मैं कोई विश्वकर्मा महाराज नहीं हूं कि सड़क का निर्माण करवा दूंगा. सभी काम समय पर होंगे. इसपर वहां मौजूद एक अन्य युवक ने कहा कि इससे पहले भी सड़क निर्माण को लेकर आपने यही बात कही थी. इस बाबत एमएलए रविंद्र यादव ने उसे जमकर लताड़ते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बाप की उम्र का हूं. तमीज से बात करो. हालांकि, गुस्साए विधायक जी को विधानसभा चुनाव की बात याद आ गई और आखिर में वो नरम नजर आए. उन्होंने कहा कि हम आप लोगों से प्यार से वोट मांगने आए थे, तो हमसे प्यार से बात करो.

  • स्थानीय लोगों की मानें तो जन समास्याओं को लेकर ऐसा पहली बार नहीं है कि विधायक जी भड़के नजर आए हैं. इससे पहले भी विधायक रविंद्र आक्रोशित हो चुके हैं.
Intro:जमुई " भाजपा विधायक के बिगड़े बोल " होश में बात करो , कौन है ये लोंड़ा , हम विश्वकर्मा नहीं है की तुम्हारा सड़क और नाली बना दे आदि शब्दों का खुलेआम प्रयोग किया ग्रामीणों के साथ Body:जमुई " भाजपा विधायक के बिगड़े बोल " होश में बात करो , कौन है ये लोंड़ा , हम विश्वकर्मा नहीं है की तुम्हारा सड़क और नाली बना दे आदि शब्दों का खुलेआम प्रयोग किया ग्रामीणों के साथ

जमुई दर असल प्रखंड अंतर्गत तेतरिया गांव के ग्रामीणों ने ( सड़क नाली का नहीं हुआ निर्माण ) समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय का धेराव किया था बीडीओ को ज्ञापन सौंपा था

वहीं प्रखंड मुख्यालय में झाझा के भाजपा विधायक डॉ0 रविन्द्र यादव लक्षमीपूर प्रखंड के राजग कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे थे जब मौके पर ग्रामीणों ने सड़क नली गली आदि समस्याओं को लेकर सवाल किए तो भाजपा विधायक उखड़ गए और ग्रामीणों के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया पूर्व में भी कई बार इस प्रकार का मामला सामने आया है मौके पर पूरे मामला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है

वीडियो में झाझा के भाजपा विधायक डॉ0 रविन्द्र यादव

राजेश जमुईConclusion:जमुई झाझा के भाजपा विधायक डॉ0 रविन्द्र यादव के बिगड़े बोल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.