जमुईः 7 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली डिजिटल रैली की तैयारी जिला सहित पूरे प्रदेश में जोरों पर है. इसी क्रम में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता अजय प्रताप और बीजेपी के प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल शुक्रवार को जमुई में थे. अजय प्रताप ने कहा कि पार्टी चुनाव देखकर तैयारी नहीं करती. यह 24 घंटे और 365 दिन तैयारी के मोड में रहती है.
बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी- अजय प्रताप
जमुई परिसदन में ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि बीजेपी देश में सबसे बड़ी पार्टी है. इसका संगठन विश्व में सबसे ज्यादा बड़ा और मजबूत है. पार्टी चुनाव नजदीक देखकर इसकी तैयारी नहीं करती है. एक चुनाव खत्म होते ही अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाती है.
'डिजिटल रैली में प्रदेश भर से जुड़ेंगे लोग'
वहीं, बीजेपी के प्रदेश मंत्री सह जमुई प्रभारी शंभू शरण पटेल ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव की तैयारी स्वाभाविक है. 7 जून को गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल रैली करेंगे. जिसमें प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग जुड़ेंगे.
विपक्ष के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गड़बड़ी के आरोप पर अयज प्रताप ने कहा कि यदी गड़बड़ी हुई है कि जिला प्रशासन और सरकार इसकी जांच कराए.