ETV Bharat / state

बिहार के शख्स का धनबाद में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ETV Jharkhand

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति मुक्तेश्वर पांडे का शव उसके ही घर से मिला, जहां वह अकेले रह रहा था. उसके गले में गहरे घाव के निशान हैं. धनबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. व्यक्ति बिहार के जमुई जिले का रहने वाला था.

dhanbad
dhanbad
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:02 PM IST

धनबाद/जमुई : जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मुर्राडीह के पास एक बंद आवास से एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी पाकर धनबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई. शव मृतक मुक्तेश्वर पांडे के खुद के आवास में ही मिला है. कुछ माह पहले ही मुक्तेश्वर पांडे ने अपना नया मकान बनाया था. जहां वह फिलहाल अकेले ही रह रहा था.

इसे भी पढ़ें: MBA कर सब इंस्पेक्टर बनी थी संध्या टोपनो, पशु तस्करों ने ली जान

बिहार का रहने वाला था मुक्तेश्वर पांडे: मृतक मुक्तेश्वर पांडे बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है. वे बरवाअड्डा इलाके में ही पूजा पाठ कर अपना जीवन यापन करते थे. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मुर्राडीह आमटांड के समीप नये मकान में पंडित के शव मिलने की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना: कुछ माह पहले ही उसने जमीन खरीदी थी, जहां वह मकान बनाकर रह रहा था. घटना की रात आठ बजे भोजन लेकर पांडे बरवा से मुर्राडीह अपने घर के लिए निकला था. सुबह पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि पंडित जी की हत्या हो गई है. घर से मोटरसाइकिल भी गायब है. ग्रामीणों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. मृतक के गले में गहरे घाव के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

धनबाद/जमुई : जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में मुर्राडीह के पास एक बंद आवास से एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी पाकर धनबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई. शव मृतक मुक्तेश्वर पांडे के खुद के आवास में ही मिला है. कुछ माह पहले ही मुक्तेश्वर पांडे ने अपना नया मकान बनाया था. जहां वह फिलहाल अकेले ही रह रहा था.

इसे भी पढ़ें: MBA कर सब इंस्पेक्टर बनी थी संध्या टोपनो, पशु तस्करों ने ली जान

बिहार का रहने वाला था मुक्तेश्वर पांडे: मृतक मुक्तेश्वर पांडे बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है. वे बरवाअड्डा इलाके में ही पूजा पाठ कर अपना जीवन यापन करते थे. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मुर्राडीह आमटांड के समीप नये मकान में पंडित के शव मिलने की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना: कुछ माह पहले ही उसने जमीन खरीदी थी, जहां वह मकान बनाकर रह रहा था. घटना की रात आठ बजे भोजन लेकर पांडे बरवा से मुर्राडीह अपने घर के लिए निकला था. सुबह पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि पंडित जी की हत्या हो गई है. घर से मोटरसाइकिल भी गायब है. ग्रामीणों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. मृतक के गले में गहरे घाव के निशान हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.