जमुई: जिले की बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित तीसरो एसएसबी कैंप में बुधवार को बिहार झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. सीआरपीएफ के चीफ कमांडेंट भारत भूषण जगमोला की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक में जमुई, गिरिडीह सहित अन्य जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मैराथन बैठक कर बॉर्डर एरिया में नक्सलवाद और नक्सलियों के आर्थिक स्रोत पर लगाम लगाने को लेकर मंथन किया.
यह भी पढ़ें:- सभी जिलों में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, 60 ITI केंद्रों में टाटा की सहयोग से शुरू होगी ट्रेनिंग
इस दौरान दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों ने नक्सलवाद पर रोक लगाने को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए. बैठक में निर्णय लिया गया कि बॉर्डर एरिया में संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलवाद पर रोक लगाया जाएगा. इसके साथ ही जंगली एरिया में की जा रही शराब तस्करी, हफीम की खेती, अवैध कोयला के कारोबार सहित अन्य अनैतिक कार्य पर रोक लगाने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें:- 'गरीबों के राशन पर 11.26 अरब खर्च करेगी बिहार सरकार'
कई अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल, एसपी अभियान सुधांशु कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह खैरा थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार, गिरिडीह एसपी अमित रेनू, सीआरपीएफ सेवन बटालियन के कमांडेंट भारत भूषण जगमुला, एएसपी गिरिडीह गुलशन तिर्की, सेकंड कमांडेंट विनायक राय, एसडीपीओ संतोष तिवारी, तीसरी थानाध्यक्ष पिंकू प्रसाद सहित विभिन्न जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.