ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार पर बरसीं BJP MLA श्रेयसी सिंह, जर्जर सड़कों को लेकर उठाये सवाल

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:20 PM IST

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह और लोजपा सांसद चिराग पासवान ने एक सुर में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रदर्शन पर सवाल उठाया. दोनों ने सड़कों की दयनीय हालत को लेकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

shreyasi singh
shreyasi singh

जमुई: ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति को लेकर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया. विशेषकर उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Development Department) को लेकर कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा ग्रामीण कार्य विभाग में सड़क बनाने या मरम्मत का काम ठीक से नहीं हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'

उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग में ऐसी सड़कें हैं जिनकी मरम्मत में समस्या आ रही है. सही तरीके से उसकी जांच होनी चाहिए. विधायक ने पूछा कि पांच साल मेंटेनेंस के बावजूद अच्छी सड़कें क्यों नहीं मिल रही हैं. उस पर कार्यवाही होनी चाहिए. मुझे चुनाव जीते अभी एक साल नहीं हुआ है, मैंने देखा है कि सिंगल कनेक्टिविटी का काम अब डुएल कनेक्टिविटी के साथ करने की आवश्यकता है. सांसद ने भी कहा है जहां काम में त्रुटियां हैं, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

यहीं पर जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के संज्ञान में इन समस्याओं को लाने का प्रयास करते रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या है कि बिहार में बिना घूस दिए काम नहीं होता. इन तमाम मुद्दों पर नीतीश कुमार की सरकार और जिला प्रशासन की खामोशी मेरे समझ से परे है.

हम लोग अपनी तरफ से जानकारी देते हैं लेकिन कार्य करने का अधिकार तो उन्हें ही है. हम लोग ईमानदारी से कार्य करें क्योंकि ये सब आने वाली पीढ़ी के सामने होगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने जिस सोच के साथ इस योजना की शुरुआत की थी, सही मायनों में अगर उन्हें श्रद्धांजलि देनी है तो हमलोगों को ईमानदारी से इस योजना को धरातल पर लाना होगा.

डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से लगी है. फिर भी इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत ऐसी क्यों है. योजनाएं धरातल पर क्यों नहीं उतर रही हैं. खासकर केंद्र सरकार की योजनाएं बिहार के किसी जिले में धरातल पर अभी तक पूर्णतः नहीं उतर पा रही हैं.

जमुई: ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति को लेकर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया. विशेषकर उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Development Department) को लेकर कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा ग्रामीण कार्य विभाग में सड़क बनाने या मरम्मत का काम ठीक से नहीं हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'

उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग में ऐसी सड़कें हैं जिनकी मरम्मत में समस्या आ रही है. सही तरीके से उसकी जांच होनी चाहिए. विधायक ने पूछा कि पांच साल मेंटेनेंस के बावजूद अच्छी सड़कें क्यों नहीं मिल रही हैं. उस पर कार्यवाही होनी चाहिए. मुझे चुनाव जीते अभी एक साल नहीं हुआ है, मैंने देखा है कि सिंगल कनेक्टिविटी का काम अब डुएल कनेक्टिविटी के साथ करने की आवश्यकता है. सांसद ने भी कहा है जहां काम में त्रुटियां हैं, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

यहीं पर जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के संज्ञान में इन समस्याओं को लाने का प्रयास करते रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या है कि बिहार में बिना घूस दिए काम नहीं होता. इन तमाम मुद्दों पर नीतीश कुमार की सरकार और जिला प्रशासन की खामोशी मेरे समझ से परे है.

हम लोग अपनी तरफ से जानकारी देते हैं लेकिन कार्य करने का अधिकार तो उन्हें ही है. हम लोग ईमानदारी से कार्य करें क्योंकि ये सब आने वाली पीढ़ी के सामने होगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने जिस सोच के साथ इस योजना की शुरुआत की थी, सही मायनों में अगर उन्हें श्रद्धांजलि देनी है तो हमलोगों को ईमानदारी से इस योजना को धरातल पर लाना होगा.

डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से लगी है. फिर भी इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत ऐसी क्यों है. योजनाएं धरातल पर क्यों नहीं उतर रही हैं. खासकर केंद्र सरकार की योजनाएं बिहार के किसी जिले में धरातल पर अभी तक पूर्णतः नहीं उतर पा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.