जमुईः जिले में 10 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इसे समाहारणालय से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान एडीएम, एसडीओ, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
प्रशासनिक अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
मतदाता को जागरूक करने के लिए रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी. जिसके बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शपथ दिलाई. जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूल के बच्चे सहित बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के सदस्य सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं.
रैली में शामिल रहे बच्चे
मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बच्चों के हाथों में अपना वोट आपकी ताकत, लोकतंत्र का यही है सम्मान, युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण, आओ बने देश के सशक्त मतदाता, घर - घर अलख जगायेंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे जैसे सैंकड़ो श्लोगन लिखे पोस्टर थे.