जमुई (झाझा): ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने नई पहल शुरू की है. जिसके तहत मेरी सहेली कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सुरक्षित यात्रा के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने को लेकर झाझा आरपीएफ की महिला आरक्षी ने कई ट्रेनों में मेरी सहेली कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया.
यात्रियों को किया गया जागरूक
महिला आरक्षी सबिता कुमारी, बिभा कुमारी ने झाझा प्लेटफार्म पर आने वाले कई ट्रेनों मे महिला बोगी में यह अभियान चलाया. साथ ही महिला यात्रियों को जागरूक करते हुये आरपीएफ के जारी किये गये नंबर 182 के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया.
आरपीएफ को दें जानकारी
महिला आरक्षी ने महिला यात्रियों को भयमुक्त होकर यात्रा करने की बात करते हुये कहा कि यात्रा के दौरान अगर कोई अंजान व्यक्ति नजर आये या फिर किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो. तो तुरन्त इस बात की जानकारी आरपीएफ के जारी किये गये नंबर पर जानकारी दें.
नियमों का सख्ती से पालन
यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव के बारे में भी जानकारी देते हुये लोगों को जागरूक किया. यात्रियों से महिला आरक्षी ने बताया कि वर्तमान समय में लोग कोरोना वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में हमलोगों को इस बीमारी से बचने के लिये सरकार के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
मास्क का किया गया वितरण
घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करना, हाथों को सेनेटाइज करने के साथ सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन करना होगा. तभी हमलोग इस बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. अभियान के तहत हर महिला यात्री को मास्क लगाने को कहा गया है. इसके अलावे यात्रियों के बीच मास्क भी वितरण किया गया.