जमुई: बिहार के जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से टेम्पू चालक की मौत (Auto Driver Died After Being Hit By Train In Jamui) हो गई. दरअसल क्युल जसीडीह रेल खंड पर स्थित देवाचक हाल्ट के पोल संख्या 392/28 393/28 के पास रविवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के धनराज सिंह उर्फ फुट्टी सिंह उम्र 26 वर्ष पिता सुभाष कुमार सिंह राठौर टोला के रूप मेंं की गई है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल दुकानदार की मौत
टेंपू चलाकर परिवार का करता था भरण पोषण: मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने निजी काम से देवाचक गया था, तभी वह रेलवे लाइन पार करने के क्रम में किसी ट्रेन के चपेट में आ गया जिस कारण युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक टेंपू चलाकर कर अपने परिवार वालों का भरण पोषण करता था.
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया सदर अस्पताल: वहीं इस घटना की सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी पाकर मलयपुर थाना के एसआई अफजाजूल हक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया शव की शिनाख्त कर ली गई है. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त कर ली गई है. पोस्टमार्टम करा KJशव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा ":- अफजाजुल हक, थानाध्यक्ष मलयपुर
इसे भी पढ़ें- नवादा में हादसा: जमालपुर सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आया मजदूर