जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) में बदमाशों ने पंचायत कार्यपालक सहायक (Panchayat Executive Assistant) छोटे लाल यादव को हथियार के बल पर अपहरण करने की कोशिश (Kidnapping Attempt) की. नाकामयाब होने पर अपराधियों ने पीड़ित को मारपीट कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- लापता रेस्टारेंट मालिक अचानक लौटा घर, अपहरण का केस हुआ था दर्ज
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना हर पंचायत में आरटीआई को लेकर 15 अगस्त से इसकी शुरुआत की गई. जिसे लेकर अलीगंज प्रखंड के सहोड़ा पंचायत के पंचायत कार्यपालक सहायक छोटेलाल कुमार यादव शुक्रवार की शाम अपने पंचायत के आरटीपीएस काउंटर पर अपने कार्य को निपटाकर जब अपने घर लौट रहे थे, तभी कर्मा मोड़ के पास 6 नाकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
पंचायत कार्यपालक सहायक जैसे ही अपनी बाइक पर सवार होकर सिकंदरा थाना क्षेत्र के कर्मा मोड़ के समीप पहुंचे. तभी पहले से घात लगाए 6 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पहले उनकी बाइक को रुकवाया और हथियार के बल पर उसे सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के सड़क से खेत की ओर ले गए और उसके साथ हथियार के बल पर मारपीट करने लगे. जैसे ही कार्यपालक सहायक का हेलमेट खुलकर गिरा, वैसे ही अपराधी उन्हें छोड़कर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 12 साल के बच्चे का अपहरण, निकाला खून
अपराधियों ने मारपीट में घायल सहौड़ा पंचायत कार्यपालक सहायक छोटे लाल यादव ने बताया कि जब अपराधी उनके साथ मारपीट कर रहे थे, तो अचानक उनका हेलमेट खुलकर खेत में गिर गया और सभी अपराधियों की नजर जब उनके चेहरे पर पड़ी तो कुछ अपराधियों ने कहा कि जिसे मारना है ये वो नहीं है. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. अपराधी किसी अन्य व्यक्ति को मारना चाहते थे.
वहीं, कार्यपालक सहायक के साथ घटी घटना के बाद लोगों को आशंका है कि अपराधी पंचायत चुनाव के ठीक पहले कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसको लेकर गलतफहमी में ही सही लेकिन पंचायत कार्यपालक सहायक के साथ मारपीट की. गनीमत रही कि उनका हेलमेट खुल गया और अपराधियों ने उसे छोड़ दिया. हालांकि, घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस को भी इस बात की जानकारी लगी है, जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जबकि पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.