ETV Bharat / state

प्रवीण हत्याकांड: चौथे दिन आरोपी के घर की कुर्की-जब्ती - praveen-murder case

प्रवीण हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा पुलिस के द्वारा चारों नामजद आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गई.

praveen-murder case
praveen-murder case
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:49 PM IST

जमुई: चर्चित प्रवीण हत्याकांड मामले को लेकर बिछवे गांव में न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा पुलिस के द्वारा चारों नामजद आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गई. बता दें कि 14 दिसंबर की रात्रि बिछवे गांव में 15 दिन पूर्व से आयोजित नुक्कड़ नाटक देखने के दौरान बिछवे गांव निवासी दशरथ महतो का 23 वर्षीय पुत्र प्रवीण महतो को गांव के ही रामदास यादव के पुत्र रंजीत यादव और अन्य सहयोगियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए बिछवे गांव के समीप 5 घंटों तक सड़क को जाम कर दिया था. एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया था.

ये भी पढ़ें: ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, कहा- पर्यटन हब बनेगा राजगीर

वहीं, सिकंदरा थाने में मृतक प्रवीण के पिता दशरथ महतो की ओर से हत्या आरोपी रंजीत यादव के अलावे रामदास यादव, चंदन यादव और मक्केश्वर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामला दर्ज होने के तीसरे दिन ही पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार कुर्की चिपकाया. इसके बाद भी आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके बाद एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, अवर निरीक्षक अफजलुल हक, राकेश कुमार और 32वीं वाहिनी एसएसबी कोड़ासी के जवानों के द्वारा कुर्की जब्ती की गई. दिन भर के कुर्की जब्ती में आरोपी के घर के दरवाजे, खिड़की को कबाड़ कर घर में रखें सामानों को जब्त कर लिया गया और घर को हथौड़े की मदद से तोड़ा गया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार
वहीं, मौके पर उपस्थित एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की गई. जल्द ही आरोपी के जमीन को भी जब्त कर लिया जाएगा. बता दें कि पुलिस के द्वारा पहली बार त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के चौथे दिन ही आरोपी के घर पर कुर्की जब्ती की गई.

जमुई: चर्चित प्रवीण हत्याकांड मामले को लेकर बिछवे गांव में न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा पुलिस के द्वारा चारों नामजद आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गई. बता दें कि 14 दिसंबर की रात्रि बिछवे गांव में 15 दिन पूर्व से आयोजित नुक्कड़ नाटक देखने के दौरान बिछवे गांव निवासी दशरथ महतो का 23 वर्षीय पुत्र प्रवीण महतो को गांव के ही रामदास यादव के पुत्र रंजीत यादव और अन्य सहयोगियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए बिछवे गांव के समीप 5 घंटों तक सड़क को जाम कर दिया था. एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया था.

ये भी पढ़ें: ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, कहा- पर्यटन हब बनेगा राजगीर

वहीं, सिकंदरा थाने में मृतक प्रवीण के पिता दशरथ महतो की ओर से हत्या आरोपी रंजीत यादव के अलावे रामदास यादव, चंदन यादव और मक्केश्वर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामला दर्ज होने के तीसरे दिन ही पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार कुर्की चिपकाया. इसके बाद भी आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके बाद एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, अवर निरीक्षक अफजलुल हक, राकेश कुमार और 32वीं वाहिनी एसएसबी कोड़ासी के जवानों के द्वारा कुर्की जब्ती की गई. दिन भर के कुर्की जब्ती में आरोपी के घर के दरवाजे, खिड़की को कबाड़ कर घर में रखें सामानों को जब्त कर लिया गया और घर को हथौड़े की मदद से तोड़ा गया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार
वहीं, मौके पर उपस्थित एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की गई. जल्द ही आरोपी के जमीन को भी जब्त कर लिया जाएगा. बता दें कि पुलिस के द्वारा पहली बार त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के चौथे दिन ही आरोपी के घर पर कुर्की जब्ती की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.