जमुई: सदर अस्पताल में पिछले तीन दिनों से एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ मरीज पिछले तीन दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन दवा नहीं होने के कारण उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है.
मरीजों को समय पर नहीं मिल रहा एंटी रेबीज इंजेक्शन
जमुई सदर अस्पताल में समय पर एंटी रेबीज का वैक्सीन नहीं मिलने के कारण मरीजों का कोर्स अधूरा पड़ गया है. जिस कारण सदर अस्पताल पर सवाल खड़ा हो गया है. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी एंटी रेबीज की दवा नहीं होने की बात कही जा रही है.
पढे़ं: जमुई: नौकरी तलाशने के बजाय खेती का रास्ता अपना रहे युवा किसान, आर्थिक स्थिति को बना रहे मजबूत
जिस कारण स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों के मरीज भी सदर अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन सदर अस्पताल में भी एंटी रैबीज की सुई का स्टॉक खत्म हो गया है. जिस कारण मरीजों को वापस भेज दिया जा रहा है.