ETV Bharat / state

Jamui News: डिलीवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से ANM ने मांगे 1100.. 500 रुपये देने पर बोली कम नहीं होगा - जमुई में ANM के परिजनों से रुपये लेते वीडियो वायरल

बिहार के जमुई में डिलीवरी होने के बाद प्रसूता के परिजनों से एएनएम ने रुपये मांगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद वायरल हो गया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता के साथ आए परिजनों से एएनएम पैसे मांगती है. तब जैसे तैसे वहां मौजूद परिजन भी एएनएम को पांच सौ रुपये देते हुए दिखाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में एएनएम ने प्रसूता के परिजन से मांगे रुपये
जमुई में एएनएम ने प्रसूता के परिजन से मांगे रुपये
author img

By

Published : May 20, 2023, 9:57 PM IST

जमुई में ANM के प्रसूता के परिजनों से रुपये लेते वीडियो वायरल

जमुई: बिहार के जमुई में बच्चे की डिलीवरी (Viral Video Of ANM Took Money From Patients) के बाद एएनएम ने परिजनों से दवा के नाम पर 1100 रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो एएनएम डिलीवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से दवाई के नाम पर पैसे मांगे गए. हालांकि प्रसूता के परिजनों ने बच्ची के जन्म के खुशहाली के नाम पर उनलोगों को 500 रुपये के नोट देते हुए भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: नाखून उखाड़ा, गर्दन तोड़ी.. फिर पीटकर मार डाला, अवैध संबंध का विरोध करने पर मिली थी धमकी

अस्पताल में एएनएम ने लिए पैसे: सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भट्टा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री मोनी देवी को 19 मई की रात प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया. जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के उपरांत ड्यूटी पर तैनात एएनएम मंजू देवी और अनिता कुमारी ने प्रसूता के परिजनों से पैसे की मांग की. इसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में एएनएम बाहर से दवा मंगाने के नाम पर पैसे मांगते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो 20 मई के सुबह 3 बजे की है.

सिविल सर्जन ने दिए जांच का आश्वासन: सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सरकार के द्वारा स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर सरकार प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च कर रही है. इसके बावजूद यह अवैध उगाही और लूट-खसोट का केंद्र बना हुआ है. जहां हर रोज पैसे के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों पर आए दिन मरीजों से अवैध उगाही करने का आरोप लगा है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जमुई में ANM के प्रसूता के परिजनों से रुपये लेते वीडियो वायरल

जमुई: बिहार के जमुई में बच्चे की डिलीवरी (Viral Video Of ANM Took Money From Patients) के बाद एएनएम ने परिजनों से दवा के नाम पर 1100 रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो एएनएम डिलीवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से दवाई के नाम पर पैसे मांगे गए. हालांकि प्रसूता के परिजनों ने बच्ची के जन्म के खुशहाली के नाम पर उनलोगों को 500 रुपये के नोट देते हुए भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: नाखून उखाड़ा, गर्दन तोड़ी.. फिर पीटकर मार डाला, अवैध संबंध का विरोध करने पर मिली थी धमकी

अस्पताल में एएनएम ने लिए पैसे: सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भट्टा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री मोनी देवी को 19 मई की रात प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया. जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के उपरांत ड्यूटी पर तैनात एएनएम मंजू देवी और अनिता कुमारी ने प्रसूता के परिजनों से पैसे की मांग की. इसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में एएनएम बाहर से दवा मंगाने के नाम पर पैसे मांगते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो 20 मई के सुबह 3 बजे की है.

सिविल सर्जन ने दिए जांच का आश्वासन: सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सरकार के द्वारा स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर सरकार प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च कर रही है. इसके बावजूद यह अवैध उगाही और लूट-खसोट का केंद्र बना हुआ है. जहां हर रोज पैसे के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों पर आए दिन मरीजों से अवैध उगाही करने का आरोप लगा है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.