ETV Bharat / state

जमुईः मवेशी बेचने गए युवक की हत्या कर शव छुपाने का प्रयास, एक को लोगों ने पकड़ा - चंद्रमंडी थाना

जमुई में रामसिंह डीह पंचायत के तेतरिया जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. जानकारी के अनुसार युवक मुस्लिम व्यापारियों के साथ मवेशी बेचने मोहनपुर हाट गया था.

मवेशी बेचने गए युवक की हत्या
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:01 PM IST

जमुईः जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रामसिंह डीह पंचायत के तेतरिया जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चंदरा गांव के अनिल तुरी के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक मुस्लिम व्यापारियों के साथ मवेशी बेचने मोहनपुर हाट गया था. जिसका शव जंगल से बरामद हुआ है.

मवेशी बेचने गए युवक की हत्या, शव छुपाने का प्रयास

'मृतक के भाई की दलील'
मृतक का भाई सुनील तुरी ने बताया की 7, 8 की संख्या में लोग मेरे घर पर आए. जो गांवों से मवेशी ले जाकर देवघर के पास मोहनपुर हाट में मवेशियों को बेचने का काम करते हैं. उसने बताया कि वर्षो से ये लोग मवेशी बेचने का कारोबार कर रहे हैं. मेरा भाई अनिल तुरी बंगलोर में मजदूरी का काम करता था. वह अभी घर आया हुआ था. उसने बताया कि गांव के झूपड़ खान और सचित मियां आए और मेरे भाई मोहनपुर हाट चलने को कहा. हमलोगों के मना करने के बावजूद भाई उनलोगों के साथ चले गए. जिसके बाद भाई का शव मिला.

jamui
मृतक का आधार कार्ड

'एक को ग्रामीणों ने पकड़ा'
जानकारी के अनुसार युवक के शव को कुछ लोग जंगल में छुपाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को देख वह शव को छोड़कर भागने लगे. जिसमें ग्रामीणों ने झूपड़ खान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. पकड़े गए झूपड़ खान को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मामले के खुलासे की उम्मीद है.

जमुईः जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रामसिंह डीह पंचायत के तेतरिया जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चंदरा गांव के अनिल तुरी के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक मुस्लिम व्यापारियों के साथ मवेशी बेचने मोहनपुर हाट गया था. जिसका शव जंगल से बरामद हुआ है.

मवेशी बेचने गए युवक की हत्या, शव छुपाने का प्रयास

'मृतक के भाई की दलील'
मृतक का भाई सुनील तुरी ने बताया की 7, 8 की संख्या में लोग मेरे घर पर आए. जो गांवों से मवेशी ले जाकर देवघर के पास मोहनपुर हाट में मवेशियों को बेचने का काम करते हैं. उसने बताया कि वर्षो से ये लोग मवेशी बेचने का कारोबार कर रहे हैं. मेरा भाई अनिल तुरी बंगलोर में मजदूरी का काम करता था. वह अभी घर आया हुआ था. उसने बताया कि गांव के झूपड़ खान और सचित मियां आए और मेरे भाई मोहनपुर हाट चलने को कहा. हमलोगों के मना करने के बावजूद भाई उनलोगों के साथ चले गए. जिसके बाद भाई का शव मिला.

jamui
मृतक का आधार कार्ड

'एक को ग्रामीणों ने पकड़ा'
जानकारी के अनुसार युवक के शव को कुछ लोग जंगल में छुपाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को देख वह शव को छोड़कर भागने लगे. जिसमें ग्रामीणों ने झूपड़ खान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. पकड़े गए झूपड़ खान को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मामले के खुलासे की उम्मीद है.

Intro:जमुई " मवेशी बेचने के लिए धर से बुलाकर ले गया व्यापारी बाद में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी परिवार में कोहराम मृतक के भाई सुनील तुरी ने बताया मेरे भाई अनिल तूरी को 7--8 के संख्या में आए मुस्लिम व्यापारी ने हाट में मवेशी बेचने चलना है कहकर साथ ले गए हमलोगों ने मना भी किया लेकिन वो नहीं मना उनलोगों के साथ चला गया बाद में भाई का शव जंगल से बरामद हुआ "


Body:जमुई " व्यापारी के साथ मवेशी बेचने हाट जा रहे 30 वर्षीय युवक का जंगल में शव मिलने से सनसनी परिवार में कोहराम पुलिस जांच में जुटी "

जमुई चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामसिंहडीह पंचायत में पड़ने वाले तेतरिया जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चंदरा गांव के अनिल तुरी 30 वर्ष पिता रमेश तुरी के रूप में हुई है

जानकारी देते हुए मृतक का भाई सुनील तुरी ने बताया कल शाम 7--8 के संख्या में लोग मेरे धर पर आए जिसमें से झूपड़ खान और सचित मियां को हमलोग पहचानते है बाकी अन्य लोगों को नहीं पहचानते है उक्त दोनों अगल बगल गांव से मवेशी ले जाकर देवधर के पास मोहनपुर हाट में बेचता है वर्षो से ये लोग मवेशी बेचने का कारोबार कर रहा है मेरा भाई अनिल तुरी जो बंगलोर में मजदूरी का काम करता था अभी धर आया हुआ था उक्त दोनों मेरे भाई को साथ बुलाकर ले जाने लगे की मोहनपुर हाट चलना है हमलोगों ने काफी मना किया लेकिन भाई नहीं माना उन लोगों के साथ चला गया बाद में पुलिस से सूचना मिलने पर हमलोग गए तो देखा भाई का शव पड़ा था

जानकारी के अनुसार भाई की मौत के बाद कुछ लोग शव को जंगल में गढ्ढे में छुपाने के लिए ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में स्थानीय ग्रामीणों ने देख लिया सभी शव को छोड़कर भाग गए लेकिन एक झुपड़ मियां को पकड़ लिया गया ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भिजवाया और पकड़े गए झुपड़ खान को गिरफ्तार कर थाने ले गई

पुलिसिया जांच में ही पूरे मामले का खुलासा हो पाऐगा की मृतक की हत्या हुई या कुछ और कौन - कौन से लोग शामिल है कारण क्या है आदि फिलहाल पुलिस इन सवालों का जबाब नहीं दे पा रही जांच का विषय बता रही है

मृतक शादीशुदा था उसके तीन छोटे - छोटे बच्चे लक्षमी कुमारी 8 वर्ष , लक्षमण कुमार 6 वर्ष , बाबू कुमार 3 वर्ष और पत्नी का नाम अमीषा देवी है

etv bharat पर चली थी खबर जमुई में करोड़ो की लागत से पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है लेकिन आज भी सदर अस्पताल में खुले में गाड़ियों में पोस्टमार्टम किया जाता है पोस्टमार्टम हाउस नहीं ले जाया जाता है शवों को खबर के बाद भी जिला प्रशासन अस्पताल प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा केवल कमी गिनवाकर खानापूर्ति करने में लगे है ( कमी पोस्टमार्टम हाउस तो बन गया लेकिन वहां बिजली पानी की व्यवस्था नहीं पहुंचे के लिए सड़क नहीं )

बड़ा सवाल ये कब इन सब कमियों को पूरा किया जाएगा या फिर खानापूर्ति के लिए सुनसान में करोड़ो की लागत से पोस्टमार्टम हाउस बनवाकर छोड़ दिया गया

आज के खबर में भी अनिल तुरी के शव को पोस्टमार्टम हाउस न ले जाकर सदर अस्पताल परिसर में एक खुले गाड़ी के अंदर कर दिया गया जो मृतक का भाई भी अपने बयान में बता रहा है

वाइट ------ मृतक का भाई सुनील तुरी

राजेश कुमार


Conclusion:जमुई " मवेशी बेचने के लिए धर से बुलाकर ले गया व्यापारी बाद में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी परिवार में कोहराम मृतक के भाई सुनील तुरी ने बताया मेरे भाई अनिल तूरी को 7--8 के संख्या में आए मुस्लिम व्यापारी ने हाट में मवेशी बेचने चलना है कहकर साथ ले गए हमलोगों ने मना भी किया लेकिन वो नहीं मना उनलोगों के साथ चला गया बाद में भाई का शव जंगल से बरामद हुआ "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.