जमुई: लोजपा प्रमुख सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने कोरोना के लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर जांच कराई है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की.
यह भी पढ़ें: कटिहार रेलवे जंक्शन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, ट्रेन के जरिए लाया गया था कटिहार
-
कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 10, 2021कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 10, 2021
उन्होंने अपने ट्वीटर युवा बिहारी पर लिखा, 'कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है कि कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नजर अन्दाज ना करें, तुरंत जांच करवाए. पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू करवाएं'.