जमुई: प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले आवास सहायकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि आवास योजना को लेकर सरकार गंभीर है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने सभी आवास सहायकों को सख्त निर्देश दिया कि परमानेंट वेटिंग लिस्ट के लाभुकों का या तो नाम हटाने की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करें या जो योग्य लाभुक हैं, उनका प्रथम किस्त का भुगतान करने का प्रस्ताव अविलंब दें. उन्होंने कहा कि इस काम में जो भी लापरवाही बरतेगा, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बीडीओ दिए सख्त निर्देश
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने मंगलवार को इस संबंध में अपने कार्यालय कक्ष में कई आवास सहायकों को बुलाकर उनसे योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की और सख्त निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वे खुद भी स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्य करेंगे.