ETV Bharat / state

कई संगीन मामलों का आरोपी बना पुलिस का ड्राइवर, लोगों ने DM से की शिकायत

झाझा थाने में वाहन चालक के रूप में बरमसिया निवासी रामस्वरूप यादव नाम के व्यक्ति को रखा गया है. उन्होंने बताया कि रामस्वरूप पर झाझा थाना क्षेत्र में ही आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, कहासूनी और मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं. उसी थाने में उसे सालों से पुलिस वाहन चालक के रूप में रखा गया है.

jamui
संगीन मामले के आरोपी को थाने में वाहन चालक बनाने को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:44 AM IST

जमुईः जिले के झाझा थाने में कई संगीन मामले के आरोपी को वाहन चालक के रूप में रखा गया है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरोपी को चालक पद से हटाया नहीं गया तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.

कई मामले हैं दर्ज
स्थानीय लोगों ने बताया कि झाझा थाने में वाहन चालक के रूप में बरमसिया निवासी रामस्वरूप यादव नाम के व्यक्ति को रखा गया है. उन्होंने बताया कि रामस्वरूप पर झाझा थाना क्षेत्र में ही कांड संख्या 105/14, 182 /14, 49/11, 201/13 और 237/10 के तहत ( आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, कहासुनी और मारपीट) मामले दर्ज हैं. उसी थाने में उसे सालों से पुलिस वाहन चालक के रूप में रखा गया है.

संगीन मामले के आरोपी को थाने में वाहन चालक बनाने को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

आरोपी को हटाने के लिए आवेदन
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप यादव कई बार जेल भी जा चुका है और अभी भी उसपर कई मुकदमे लंबित हैं. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी, आरक्षी उपाधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, आरक्षी उपमहानिरीक्षक सहित मुख्यमंत्री को आरोपी को हटाने के लिए आवेदन दे दिया है.

जमुईः जिले के झाझा थाने में कई संगीन मामले के आरोपी को वाहन चालक के रूप में रखा गया है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरोपी को चालक पद से हटाया नहीं गया तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.

कई मामले हैं दर्ज
स्थानीय लोगों ने बताया कि झाझा थाने में वाहन चालक के रूप में बरमसिया निवासी रामस्वरूप यादव नाम के व्यक्ति को रखा गया है. उन्होंने बताया कि रामस्वरूप पर झाझा थाना क्षेत्र में ही कांड संख्या 105/14, 182 /14, 49/11, 201/13 और 237/10 के तहत ( आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, कहासुनी और मारपीट) मामले दर्ज हैं. उसी थाने में उसे सालों से पुलिस वाहन चालक के रूप में रखा गया है.

संगीन मामले के आरोपी को थाने में वाहन चालक बनाने को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

आरोपी को हटाने के लिए आवेदन
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप यादव कई बार जेल भी जा चुका है और अभी भी उसपर कई मुकदमे लंबित हैं. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी, आरक्षी उपाधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, आरक्षी उपमहानिरीक्षक सहित मुख्यमंत्री को आरोपी को हटाने के लिए आवेदन दे दिया है.

Intro:जमुई " झाझा कई संगीन मामले का आरोपी बना थाने का वाहन चालक " मामले को लेकर कई ग्रामीणों ने जमुई समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन लोगों का कहना है अगर जल्द आरोपी चालक को नहीं हटाया गया तो थाना पर ग्रामीण देंगे धरणा


Body:जमुई " कई संगीन मामले के आरोपी को झाझा थाना में रखा गया है चालक के रूप में हटाने की मांग कर रहे ग्रामीण "

मामला झाझा थाना का कई संगीन मामले के आरोपी को थाना वाहन चालक के रूप में रखा गया है समाहरणालय पहुंचकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन आरोपी को जल्द हटाने की मांग की वर्ना ग्रामीण थाने पर धरणा देने की बात कह रहे है

जमुई मामला झाझा थाना क्षेत्र का झाझा थाना क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन ग्रामीणों के अनुसार झाझा थाना में वाहन चालक के रूप में रामस्वरूप यादव पिता विमल यादव ग्राम बरमसिया जिसपर झाझा थाना क्षेत्र में ही कांड़ संख्या 105/14 , 182 /14 , 49/11, 201/13 और 237/10 ( आर्म्स एक्ट , हत्या का प्रयास , राहसूनी और मारपीट जैसे मामले दर्ज है उसी थाने में उसे पुलिस वाहन चालक के रूप में रख लिया गया है वर्षो से थाने से जुड़ा है आरोपी अगर जल्द उक्त को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण थाने पर विरोध स्वरूप धरणा देंगे

ग्रामीणों का कहना है आरोपी रामस्वरूप यादव कई बार जेल भी जा चुका है और अभी आरोपी पर मुकदमा भी लंबित है अब अगर आरोपी ही थाने में खुलेआम धुमेगा तो ग्रामीण का भयभीत होना लाजमी है ग्रामीण तो यहां तक कह रहे है उक्त मामले के सूचक और गवाह भी भयभीत है ग्रामीणों के अनुसार मामले की जानकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी , आरक्षी उपाधीक्षक , आरक्षी अधीक्षक , जिलाधिकारी , आरक्षी उपमहानिरीक्षक मुंगेर , आरक्षी महानिरीक्षक भागलपुर सहित मुख्यमंत्री बिहार पटना को भी आवेदन दिया है की जल्द से जल्द आरोपी को हटाया जाए

वाइट ------ ग्रामीण

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " मामला झाझा थाना क्षेत्र का ग्रामीणों ने जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन प्रतिलिपि आरक्षी महानिरीक्षक भागलपुर , आरक्षी उपमहानिरीक्षक मुंगेर , मुख्यमंत्री बिहार को भी भेजा है ग्रामीणों का कहना है झाझा थाने में कई संगीन मामले के आरोपी को पुलिस वाहन चालक के रूप में रखा है अगर जल्द नहीं हटाया गया तो थानें पर धरणा देंगे ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.