जमुईः जिले के झाझा थाने में कई संगीन मामले के आरोपी को वाहन चालक के रूप में रखा गया है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरोपी को चालक पद से हटाया नहीं गया तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.
कई मामले हैं दर्ज
स्थानीय लोगों ने बताया कि झाझा थाने में वाहन चालक के रूप में बरमसिया निवासी रामस्वरूप यादव नाम के व्यक्ति को रखा गया है. उन्होंने बताया कि रामस्वरूप पर झाझा थाना क्षेत्र में ही कांड संख्या 105/14, 182 /14, 49/11, 201/13 और 237/10 के तहत ( आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, कहासुनी और मारपीट) मामले दर्ज हैं. उसी थाने में उसे सालों से पुलिस वाहन चालक के रूप में रखा गया है.
आरोपी को हटाने के लिए आवेदन
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप यादव कई बार जेल भी जा चुका है और अभी भी उसपर कई मुकदमे लंबित हैं. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी, आरक्षी उपाधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, आरक्षी उपमहानिरीक्षक सहित मुख्यमंत्री को आरोपी को हटाने के लिए आवेदन दे दिया है.