ETV Bharat / state

सोहित मंडल हत्याकांड में फरार आरोपी गिरिडीह से गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या

जमुई में युवक की गोली मारकर (Jamui murder accused arrested) हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारे को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. बीते 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर एक 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

सोहित मंडल हत्याकांड में फरार आरोपी गिरिडीह से गिरफ्तार
सोहित मंडल हत्याकांड में फरार आरोपी गिरिडीह से गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:26 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई के सोहित मंडल हत्याकांड (Sohit Mandal Murder Case) में फरार चल रहे आरोपी मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जमुई पुलिस ने उसे झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया ( Accused Arrested in Sohit Mandal Murder Case Jamui) है. 17 दिसंबर को नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.

ये भी पढ़ें : जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख

न्यायिक हिरासत में भेजा गया : दरअसल, दरलक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव के वार्ड सचिव सोहित मंडल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह पंचायत के वार्ड सचिव सोहित मंडल अपने घर के पास कुछ सहयोगियों के साथ ताश खेल रहा था. तभी दिनदहाड़े दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड सचिव की एक-एक कर तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को झारखंड के गिरिडीह जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे शुक्रवार की देर शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

"वार्ड सचिव सोहित मंडल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे नवकाडीह गांव निवासी चंद्रशेखर मिश्रा का पुत्र मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इसके पहले एक अन्य आरोपी को भी पटना से गिरफ्तार किया गया था. उक्त कांड में फरार चल रहे सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा." :- डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ

छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था: बीते 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर एक 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी. उक्त घटना में चश्मदीद गवाह मृतक सोहित मंडल की पत्नी सुलेखा देवी ने नवकाडीह गांव के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इनमें प्रिंस मिश्रा और उसके रिश्तेदार मणीष मिश्रा के अलावा श्यामसुंदर मंडल, सुरेन्द्र मंडल, सीताराम मंडल व नितेश मंडल के नाम शामिल हैं. घटना के बाद से ही सभी अभियुक्त फरार थे.


जमुई : बिहार के जमुई के सोहित मंडल हत्याकांड (Sohit Mandal Murder Case) में फरार चल रहे आरोपी मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जमुई पुलिस ने उसे झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया ( Accused Arrested in Sohit Mandal Murder Case Jamui) है. 17 दिसंबर को नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.

ये भी पढ़ें : जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख

न्यायिक हिरासत में भेजा गया : दरअसल, दरलक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव के वार्ड सचिव सोहित मंडल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह पंचायत के वार्ड सचिव सोहित मंडल अपने घर के पास कुछ सहयोगियों के साथ ताश खेल रहा था. तभी दिनदहाड़े दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड सचिव की एक-एक कर तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को झारखंड के गिरिडीह जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे शुक्रवार की देर शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

"वार्ड सचिव सोहित मंडल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे नवकाडीह गांव निवासी चंद्रशेखर मिश्रा का पुत्र मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इसके पहले एक अन्य आरोपी को भी पटना से गिरफ्तार किया गया था. उक्त कांड में फरार चल रहे सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा." :- डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ

छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था: बीते 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर एक 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी. उक्त घटना में चश्मदीद गवाह मृतक सोहित मंडल की पत्नी सुलेखा देवी ने नवकाडीह गांव के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इनमें प्रिंस मिश्रा और उसके रिश्तेदार मणीष मिश्रा के अलावा श्यामसुंदर मंडल, सुरेन्द्र मंडल, सीताराम मंडल व नितेश मंडल के नाम शामिल हैं. घटना के बाद से ही सभी अभियुक्त फरार थे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.