ETV Bharat / state

Amazon से मिला 1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज तो बोले पटना NIT के छात्र अभिषेक- 'मेहनत पर रखें भरोसा, सफलता मिलती है' - अभिषेक का चयन एमेजॉन में

एनआईटी पटना (NIT Patna) ने साल 2022 में लगातार प्लेसमेंट के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. फेसबुक, गूगल के बाद अब अमेजन से सीएसई ब्रांच के छात्र अभिषेक कुमार को 1.08 करोड़ का पैकेज मिला है. झाझा के रहने वाले अभिषेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र (NIT Computer science student abhishek kumar) हैं. पढ़ें पूरी खबर

Abhishek
Abhishek
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 6:07 PM IST

जमुई: पटना NIT के होनहार छात्र अभिषेक कुमार का प्लेसमेंट एमेजॉन (NIT Patna Student Placement In Amazon) कंपनी में हुआ है. 1.08 करोड़ सालाना सैलरी के पैकेज पर सलेक्शन होने की खुशी घर वालों के चेहरे पर भी दिखाई दे रही है. जमुई में अभिषेक के माता-पिता बेटे की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. ग्रामीण भी अभिषेक को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज

''एनआईटी पटना से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही मुझे यह नौकरी मिली है. माता पिता ने मेरा हौसला बढ़ाया, उनके सपने को पूरा करने के लिए मैने कड़ी मेहनत की. जो लोग अपनी ज़िंदगी में अच्छा करना चाहते हैं वो अपनी मेहनत पर भरोसा रखें. एक न एक दिन उन्हें जरूर सफलता हासिल होगी. मेहनतकश लोगों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता'' - अभिषेक, छात्र NIT पटना

ये भी पढ़ें- ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र

ठुकरा चुके हैं पेटीएम का ऑफर: अभिषेक ने खुद बताया कि पेटीएम के द्वारा भी 16 लाख रुपये सालाना का ऑफर किया गया था. लेकिन मैंने वहां ज्वाइन नहीं किया. अगर पेटीएम को ज्वाइन कर लिया होता तो आज इतने बड़े मुकाम को हासिल नहीं कर पाता. अभिषेक की मां और पिता दोनों को अपने बेटे पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटे अभिषेक का चयन अमेजन जैसी बड़ी कंपनी में होना बड़ी बात है. पिछले वर्ष इंटरनशिप के लिए पेटीएम में चयन हुआ था. उनके पिता पेशे से न्यायालय में वकील हैं. अभिषेक की मां हाउस वाइफ हैं.

सितंबर में एमेजॉन जुड़ेंगे : अभिषेक ने एमेजॉन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था और 13 अप्रैल को तीन राउंड का इंटरव्यू दिया. 21 अप्रैल 2022 को उन्हें एमेजॉन से सलेक्शन का कंफर्मेशन आया है. इसी साल सितंबर महीने में अभिषेक जर्मनी के बर्लिन जाकर नौकरी ज्वाइन करेंगे. वहीं, सलेक्शन होने के बाद से अभिषेक के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

कोटा में रहकर की इंजीनियरिंग की तैयारी : मूल रूप से जमुई जिले के झाझा निवासी छात्र अभिषेक को बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी रूचि थी. इसी कारण वो अपने बचपन में ही माता पिता से लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट्स खरीदने की जिद्द करते रहते थे. इंजीनियरिंग करने के पहले से ही उन्हें कोडिंग के बारे में जानने की इच्छा रहती थी. जब इंजीनियरिंग में कोडिंग करने की पढ़ाई की तो उन्हें कोडिंग करने में काफी मजा आने लगा. उन्होंने बताया कि वे दूसरे वर्ष में थे तब से ही कोडिंग करने लगे थे. अच्छे प्रोजेक्ट पर भी उन्होंने कोडिंग का काम किया है. अभिषेक ने इंजीनियरिंग के लिए 1 साल तक कोटा में रहकर तैयारी की. कड़ी मेहनत का असर ये हुआ कि 2018 में एनआईटी पटना में कंप्यूटर ब्रांच में अभिषेक का दाखिला हो गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: पटना NIT के होनहार छात्र अभिषेक कुमार का प्लेसमेंट एमेजॉन (NIT Patna Student Placement In Amazon) कंपनी में हुआ है. 1.08 करोड़ सालाना सैलरी के पैकेज पर सलेक्शन होने की खुशी घर वालों के चेहरे पर भी दिखाई दे रही है. जमुई में अभिषेक के माता-पिता बेटे की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. ग्रामीण भी अभिषेक को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज

''एनआईटी पटना से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही मुझे यह नौकरी मिली है. माता पिता ने मेरा हौसला बढ़ाया, उनके सपने को पूरा करने के लिए मैने कड़ी मेहनत की. जो लोग अपनी ज़िंदगी में अच्छा करना चाहते हैं वो अपनी मेहनत पर भरोसा रखें. एक न एक दिन उन्हें जरूर सफलता हासिल होगी. मेहनतकश लोगों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता'' - अभिषेक, छात्र NIT पटना

ये भी पढ़ें- ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र

ठुकरा चुके हैं पेटीएम का ऑफर: अभिषेक ने खुद बताया कि पेटीएम के द्वारा भी 16 लाख रुपये सालाना का ऑफर किया गया था. लेकिन मैंने वहां ज्वाइन नहीं किया. अगर पेटीएम को ज्वाइन कर लिया होता तो आज इतने बड़े मुकाम को हासिल नहीं कर पाता. अभिषेक की मां और पिता दोनों को अपने बेटे पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटे अभिषेक का चयन अमेजन जैसी बड़ी कंपनी में होना बड़ी बात है. पिछले वर्ष इंटरनशिप के लिए पेटीएम में चयन हुआ था. उनके पिता पेशे से न्यायालय में वकील हैं. अभिषेक की मां हाउस वाइफ हैं.

सितंबर में एमेजॉन जुड़ेंगे : अभिषेक ने एमेजॉन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था और 13 अप्रैल को तीन राउंड का इंटरव्यू दिया. 21 अप्रैल 2022 को उन्हें एमेजॉन से सलेक्शन का कंफर्मेशन आया है. इसी साल सितंबर महीने में अभिषेक जर्मनी के बर्लिन जाकर नौकरी ज्वाइन करेंगे. वहीं, सलेक्शन होने के बाद से अभिषेक के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

कोटा में रहकर की इंजीनियरिंग की तैयारी : मूल रूप से जमुई जिले के झाझा निवासी छात्र अभिषेक को बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी रूचि थी. इसी कारण वो अपने बचपन में ही माता पिता से लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट्स खरीदने की जिद्द करते रहते थे. इंजीनियरिंग करने के पहले से ही उन्हें कोडिंग के बारे में जानने की इच्छा रहती थी. जब इंजीनियरिंग में कोडिंग करने की पढ़ाई की तो उन्हें कोडिंग करने में काफी मजा आने लगा. उन्होंने बताया कि वे दूसरे वर्ष में थे तब से ही कोडिंग करने लगे थे. अच्छे प्रोजेक्ट पर भी उन्होंने कोडिंग का काम किया है. अभिषेक ने इंजीनियरिंग के लिए 1 साल तक कोटा में रहकर तैयारी की. कड़ी मेहनत का असर ये हुआ कि 2018 में एनआईटी पटना में कंप्यूटर ब्रांच में अभिषेक का दाखिला हो गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 25, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.