ETV Bharat / state

जमुई: महुआ के साथ 1 युवक गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी फरार - जमुई लेटेस्ट न्यूज

बिहार में शराबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

jamui
जमुई
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:36 PM IST

जमुई: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही है. इसी क्रम में सिकंदरा थाना अंतर्गत पुरानी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक क्विंटल महुआ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

भारी मात्रा में महुआ बरामद
पुलिस ने महुआ ला रहे आरोपी के साथ एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पुरानी चौक स्थित चेक पोस्ट पर थाना के अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद यादव की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में लछुआड़ की ओर से बाइक पर सवार होकर दो युवक बोरे में महुआ लेकर आ रहा थे. पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे.

एक युवक गिरफ्तार
पुलिस की ओर से बाइक चालक कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुजर गांव निवासी प्रमोद कुमार पिता सोहराब साव को पकड़ लिया गया. वहीं, बाइक के पीछे बैठा एक युवक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक बाइक से दो बोरे में एक क्विंटल महुआ लेकर तस्करी के लिए जा रहा था. जिसमें बाइक सहित महुआ को जब्त कर थाने लाया गया है. गिरफ्तार युवक को मंगलवार को जमुई न्यायालय भेज दिया गया.

जमुई: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही है. इसी क्रम में सिकंदरा थाना अंतर्गत पुरानी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक क्विंटल महुआ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

भारी मात्रा में महुआ बरामद
पुलिस ने महुआ ला रहे आरोपी के साथ एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पुरानी चौक स्थित चेक पोस्ट पर थाना के अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद यादव की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में लछुआड़ की ओर से बाइक पर सवार होकर दो युवक बोरे में महुआ लेकर आ रहा थे. पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे.

एक युवक गिरफ्तार
पुलिस की ओर से बाइक चालक कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुजर गांव निवासी प्रमोद कुमार पिता सोहराब साव को पकड़ लिया गया. वहीं, बाइक के पीछे बैठा एक युवक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक बाइक से दो बोरे में एक क्विंटल महुआ लेकर तस्करी के लिए जा रहा था. जिसमें बाइक सहित महुआ को जब्त कर थाने लाया गया है. गिरफ्तार युवक को मंगलवार को जमुई न्यायालय भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.