जमुई: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को सदर अस्पाल में भर्त मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया. यह पहल सिकंदरा से कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार चौधरी उर्फ बंटी चौधरी के नेतृत्व में किया गया.
बच्चों के बीच बांटी जाएगी चॉकलेट
सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के युवराज के जन्मदिन के अवसर पर सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया. इसके बाद पार्टी कार्यालय में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शाम में क्षेत्र के बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया जाएगा.
चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
विधायक ने कहा कि पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व के आगामी विधानसभा की तैयारी में जुट गई है. चुनाव आरजेडी के साथ मिलकर लड़ा जाएगा. कोरोना महामारी से निपटने में जिस तरह केंद्र और राज्य की सरकारें नाकाम साबित हुई हैं. इसे देखते हुए जनता महागठबंधन के पक्ष में वोट करेगी. इस चुनाव में जनता नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल कर देगी.